हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
No posts with label स्कार्पियो और बुलेट की जबर्दस्त टक्कर से 01 की मौत तो दूसरा घायल बांसी। एनएच 233 पर रविवार को सुबह 9.15 पर हुई भीषण दुर्घटना ने एक उभरते हुए नौजवान को मौत की नीद सुला दिया तो दूसरा अस्पताल मे जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। मृतक संजय पटेल (28) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकटा के टोला मध्यनगर का रहने वाला था। रोज की तरह बस्ती मे खोले हुए प्रतिष्ठान के लिए जा रहे थे।लोगों के अनुसार रोज अपने कार से बस्ती तक जाते थे परंतु आज बुलेट बाइक से जा रहे थे अभी डिडई और खैरटिया के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही स्कार्पियो से जबरदस्त तरीक़े से टकरा गई। मिलनसार व्यक्तित्व का होने के कारण हादसे की सूचना पाकर गांव सहित क्षेत्र के लोग दहल गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली की डिडई चौकी इंचार्ज भानू प्रताप सिंह ने बुलेट,स्कार्पियो के साथ शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। दूसरा घायल व्यक्ति रूधौली थाना क्षेत्र के गांव पिपरपतिया का निवासी है।जिसको खून से लथपथ स्थित में अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर गोरखपुर रिफर कर दिया गया।. Show all posts
No posts with label स्कार्पियो और बुलेट की जबर्दस्त टक्कर से 01 की मौत तो दूसरा घायल बांसी। एनएच 233 पर रविवार को सुबह 9.15 पर हुई भीषण दुर्घटना ने एक उभरते हुए नौजवान को मौत की नीद सुला दिया तो दूसरा अस्पताल मे जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। मृतक संजय पटेल (28) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकटा के टोला मध्यनगर का रहने वाला था। रोज की तरह बस्ती मे खोले हुए प्रतिष्ठान के लिए जा रहे थे।लोगों के अनुसार रोज अपने कार से बस्ती तक जाते थे परंतु आज बुलेट बाइक से जा रहे थे अभी डिडई और खैरटिया के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही स्कार्पियो से जबरदस्त तरीक़े से टकरा गई। मिलनसार व्यक्तित्व का होने के कारण हादसे की सूचना पाकर गांव सहित क्षेत्र के लोग दहल गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली की डिडई चौकी इंचार्ज भानू प्रताप सिंह ने बुलेट,स्कार्पियो के साथ शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। दूसरा घायल व्यक्ति रूधौली थाना क्षेत्र के गांव पिपरपतिया का निवासी है।जिसको खून से लथपथ स्थित में अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर गोरखपुर रिफर कर दिया गया।. Show all posts
Subscribe to:
Posts (Atom)
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...