Wednesday, 5 March 2025

मलगवा में शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए।

ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मलगवा में शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर अमित कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इंजिनियर अमित कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करें। शिक्षा का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के शिक्षक राकेश कुमार राज ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर व कला का प्रदर्शन करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। 

      प्राथमिक विद्यालय मलगवा में शिक्षकों के साथ बच्चे।

छात्र-छात्राओं अंकिता, अंतिमा, अर्चना, शिवानी, शिवांगी, जिया, रोहिनी, प्रियांशी आदि बच्चों ने शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना, होली गीत, स्वागत गीत, आहा टमाटर बड़े मजेदार टमाटर, बेटी हमारी अनमोल व पेड़ बचाओ नाटक बच्चों ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी ने किया। कार्यक्रम संयोजक कंचनलता मिश्रा व जयप्रकाश रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रवीन कुमार यादव व जय प्रकाश ने किया। प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी के कार्यक्रम के अन्त में आयें हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इंजिनियर अमित कुमार यादव, प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी, एसएमसी अध्यक्ष रोहित यादव, आरती देवी, संजीव यादव, मनमोहन, पवन चौरसिया, नीलम सिंह, कमलेश कुमारी, वन्दना यादव, प्रवीन यादव, नरेश पाल, छाया गौतम, कंचनलता मिश्रा, जयप्रकाश, राकेश राज, सिद्धार्थ कुमार, राकेश जायसवाल व ग्रामीण मौजूद रहें।

बीडीओ शोहरतगढ़ की अचानक तबियत बिगड़ी, आया दिल का दौरा

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

         खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ सुरेश कुमार।

जिले के खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ सुरेश कुमार मौर्या की अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को सुरेश कुमार मौर्या बर्डपुर ब्लॉक कार्यालय के आवास पर सो रहे थे, तभी सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों को उनकी हालत का पता चलने पर उन्हें तत्काल नौगढ़ के जे0जे0 अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें वहां से बी0पी0 मेमोरियल हॉस्पिटल डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय के पास भेजा गया, लेकिन हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सुरेश कुमार मौर्या की तबियत को लेकर इलाके में चिन्ता का माहौल है।

नायब तहसीलदार एवं चिकित्साधिकारी ने निजी अस्पतलों का किया निरीक्षण

सरताज आलम 

बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। 

     जांच टीम द्वारा निजी अस्पताल में निरीक्षण करते हुए।

जिले के बर्डपुर क्षेत्र के अल्बा हॉस्पिटल युसूफपुर एवं विद्या हॉस्पिटल बर्डपुर का बुधवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी नौगढ़ अनूप कुमार जायसवाल एवं नायब तहसीलदार सदर विजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटलों में कई अनियमितता पायी गयीं और अल्ट्रासाउण्ड भी देखा गया जो लीगल नहीं था। नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों अस्पतालों में जांच के दौरान पायीं गई अनियमितता की रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौंपा जायेगा।

युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है - डॉ0 अजय कुमार

* स्वयंसेवकों ने सड़क की साफ-सफाई एवं व्यायाम किया।

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

      आयोजित बौद्धिक सत्र में शिक्षक व छात्र-छात्राएं।

स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन बुधवार की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा शिविर के पास के सड़क की साफ-सफाई एवं व्यायाम के साथ हुई। सभी स्वयंसेवकों ने गांधीनगर वार्ड नं0-10 एवं शिव नगर वार्ड नं0-09 में जाकर साफ-सफाई की एवं लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारें में बताया। स्वयंसेवकों ने "नशा मुक्त समाज, सुखी समाज" शीर्षक पर एक नुक्कड़ नाटक भी किया। अपराह्न बाद बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया, जिसका मुख्य विषय था-"स्वास्थ्य और युवा हमारे भविष्य की नींव"। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ0 अजय कुमार सिंह थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। स्वास्थ्य का मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य भी इसमें शामिल है। शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए सन्तुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छता आवश्यक हैं। हमें रोजाना पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना चाहिए और जंक फूड से बचना चाहिए। साथ ही हमें हर दिन कम से कम 45 मिनट का व्यायाम करना चाहिए। युवा पीढ़ी आजकल तनाव, चिन्ता और अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं का सामना कर रही है। हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए योग, ध्यान और सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए। हमारे मानसिक स्वास्थ्य का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक स्वास्थ्य से है, इसलिए दोनों का सन्तुलन बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। 

      शिक्षकों के साथ स्वयंसेवकों द्वारा ब्यायाम करते हुए। 

आज की युवा पीढ़ी तकनीकी युग में जी रही है, जहां सोशल मीडिया और इन्टरनेट का अत्यधिक उपयोग हो रहा है। हमें ध्यान देना चाहिए कि हम इसका सही और संयमित तरीके से उपयोग करें ताकि हमारा समय बर्बाद न हो और हम अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर सकें। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मां सरस्वती की पूजा वन्दना से की गयीं। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत कविता आदि का मंचन किया। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत "उठे समाज के लिए उठे उठे......" एवं राष्ट्रगान का गायन स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका शिवांगी कसौधन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रानी लक्ष्मीबाई इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ए0के0 सिंह ने दिया। इस कार्यक्रम में डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, अश्वनी सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रामकिशोर सिंह, चम्पा, नीलू, निशा, सबा परवीन, जया, शिलांग सागर, सचिन शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं।

बानगंगा बैराज हुआ उपेक्षा का शिकार

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। 

                उपेक्षा का शिकार हुआ बानगंगा बैराज।

विकास खण्ड शोहरतगढ़ स्थिति बानगंगा बैराज वर्तमान में नदी के दोनों तटों पर बना पार्क सिद्धार्थ वाटिका, गौतम बुद्ध वाटिका केवल नाम का हैं। एक समय था पार्कों में लगी हुई फूल पौधा अपने सुगन्ध से पर्यटकों का मन मोह लेता था, परन्तु आज सभी पार्क केवल नाम मात्र का हैं। पार्कों में सिर्फ खर पतवार आदि प्रकार का गन्दगी बिखरे दिखाई देता है। नदी में नीचे जाने के लिए बैराज के दोनों तरफ की सीढ़ियां वर्षों से टूटी हुई पड़ी हैं, जिससे पर्यटकों को नीचे आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं। परन्तु किसी विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ रहा हैं। इस सन्दर्भ में अधिशासी अभियन्ता सिचाईं विभाग सिद्धार्थनगर ने बताया कि हम नये आये हैं, परन्तु जे0ई0 अभी प्रयागराज कुम्भ में है। उनके आते ही बानगंगा बैराज को दिखवाते हैं, अति शीघ्र पार्कों व सीढ़ियों की समस्या दूर किया जायेगा।

बार एशोसिएशन शोहरतगढ़ के अध्यक्ष बने दया सागर पाठक

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर 

बार एसोसिएशन शोहरतगढ़़ के विजयी प्रत्याशियों में खुशी की लहर।

बार एसोसिएशन शोहरतगढ़ का चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर एडवोकेट दया सागर पाठक व महामंत्री पद पर बृजेश दत्त शुक्ल और लेखापरीक्षक पद रेड्डीवाल मिश्र चुने गये। बार एसोसिएशन शोहरतगढ़ तहसील इकाई का चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राम गोपाल पाण्डेय, सहाबुद्दीन, विशाल श्रीवास्तव की देखरेख में बुधवार को अधिवक्ता सभागार में पूर्ण हुआ। कुल 66 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के उपरान्त मतगणना हुई और चुनाव अधिकारी ने परिणाम घोषित किया। जिसमें अध्यक्ष पद उम्मीदवार अधिवक्ता दया सागर पाठक को 35 मत मिले, जबकि अध्यक्ष पद दूसरे प्रत्याशी श्रवण कुमार श्रीवास्तव को 30 वोट हासिल हुआ। वहीं 05 मतों से दया सागर पाठक ने जीत हासिल किया। महामंत्री पद प्रत्याशी बृजेश दत्त शुक्ल ने 27 वोट पाकर मनीष श्रीवास्तव को 01 वोट से शिकस्त दे दी। मनीष  श्रीवास्तव को 26 मत मिले। महामंत्री पद प्रत्याशी को 01 मत से सन्तोष करना पड़ा। लेखापरीक्षक पद उम्मीदवार रेड्डीवाल मिश्र को 53 वोट मिला तथा ज्वाला प्रसाद गुप्ता 13  मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। रेड्डीवाल 40 मतों के भारी अन्तर से जीतने में कामयाब रहें। इस दौरान शम्भू नाथ गुप्ता, गोपाल मिश्रा, चन्दन श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, मोहम्मद अयूब खान, अरविन्द कुमार, विशाल श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन, रामगोपाल पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

सपा की मासिक बैठक में सेक्टरवार साइकिल यात्रा पर किया विचार

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

साइकिल यात्रा निकाले जाने पर एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए सपाई।

समाजवादी पार्टी कार्यालय शोहरतगढ़ पर बुधवार को मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष हरिनरायन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी की नीतियों, आगामी 15 मार्च से हर सेक्टर में पीडीए साइकिल यात्रा निकाले जाने पर एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। मासिक बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सपा प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, रामू यादव, विष्णु उमर, बलराम चौरसिया, हरिद्वार काका, अम्बरीश चौधरी, सुदामा बाबा, आकाश, अली अहमद समेत सपा नेतागण व पदाधिकारियों की मौजूदगी रहीं।

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...