Sunday, 22 June 2025

निश्चित ही जब आप योग करेंगे, तो आप सभी निरोगी रहेंगे - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

सरताज आलम 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।

      योग दिवस पर योग करते चेयरमैन, ईओ व अन्य लोग।

नगर पंचायत बढ़नी पर 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’, (Yoga For One Earth, One Health) के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति को प्रतिदिन योग के लिए समय देना जरूरी है। निश्चित ही जब आप योग करेंगे, तो आप सभी निरोगी रहेंगे। आपको डॉक्टरों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

चेयरमैन सहित अन्य नगरवासी योग दिवस पर योग करते हुए 

आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, क्योंकि आज पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व योग की महत्व को समझता है। सभी को प्रतिदिन सुबह समय निकालकर व्यायाम करना चाहिए, तभी शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहेगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, कई सभासद, लिपिक, कर्मचारी सहित तमाम कस्बावासी मौजूद रहें।

Thursday, 19 June 2025

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के आगमन पर फूल-माला पहनाकर किया स्वागत

* अनिल चौधरी ने मंत्री जी को भगवान श्रीराम और माता सीता जी का दिया फोटो फ्रेम।

सरताज आलम 
सिद्धार्थनगर।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की प्रतीक्षा के दौरान पदाधिकारी
              ‌‌                 व कार्यकर्ता।

जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल आगमन पर गुरुवार को अपना दल (एस) पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला पहनाकर जोरोशोर से स्वागत और अभिनन्दन किया। 
    आशीष पटेल जी को फूल-माला पहनाकर किया स्वागत।

स्वागत और अभिनन्दन के दौरान ने नि0 प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अपना दल (एस) अनिल चौधरी ने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को भगवान श्रीराम और माता सीता जी का फोटो फ्रेम देकर उनका आशीर्वाद लिया। 
    राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को भगवान जी का फोटो 
    फ्रेम देते हुए नि0 प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अनिल चौधरी।

तत्पश्चात जनपद सिद्धार्थनगर के विधानसभा कपिलवस्तु के सनई चौराहा स्थित अपना दल (एस) के मंत्री आशीष पटेल ने जिला कार्यालय का उद्घाटन कर संगठन को नई ऊर्जा एवं दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय संगठन को स्थानीय स्तर पर सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं से नियमित संवाद स्थापित करने और जनसमस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। 
     जिला कार्यालय का फीता काटते प्रदेश अध्यक्ष के साथ 
     राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

तत्पश्चात जनपद सिद्धार्थनगर के विकास भवन स्थित अम्बेडकर सभागार में आयोजित अपना दल (एस) की संगठन समीक्षा बैठक में संगठन की संरचना, कार्यप्रणाली और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मंत्री ने संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं जनसरोकारों से जुड़ा बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिये। 
अम्बेडकर सभागार में संगठन की समीक्षा बैठक करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल व प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम, राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन पटेल, संजीव राठौर, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अनिल चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष आत्माराम पटेल, अंजली चौधरी, झिनकान चौधरी, राम लुटावन वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, महासचिव लवकुश चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र त्रिपाठी, राम बचन सिंह, विजय सिंह चौधरी, रमेश गुप्ता, अरविन्द चौधरी, राम लुटावन बाल्मीकि, सन्तोष चौधरी, आदर्श जायसवाल, पोलमन जी, आकाश साहनी, नीरज कुमार, आकाश चौधरी, विशाल गिरी, शिव मनोहर पटेल, शिवा वाल्मीकि, पुनीत गौतम, मोनू श्रीवास्तव, अखिलेश गौतम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
    पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारी राष्ट्रीय          अध्यक्ष आशीष पटेल व प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम।


Tuesday, 17 June 2025

मोदी की सोच ने दी नई राह, हर कदम पर दिखी है उनकी चाह - पूर्व मण्डल अध्यक्ष नन्दू प्रसाद गौड़

* देश की तस्वीर बदल दी मोदी ने, हर चुनौती को अवसर में बदल दिया - चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल 

सरताज आलम 
शोहरतगढ़़ सिद्धार्थनगर।

     पूर्व मण्डल अध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ 
    अन्य लोगों के साथ महापुरुषोंं को नमन करते हुए।

भारतीय जनता पार्टी शोहरतगढ़ शक्ति केन्द्र संगठन के द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा एवं विकसित भारत का अमृत काल विषय पर केन्द्रित संवाद कार्यक्रम मंगलवार को नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के संयोजक कुश मोदनवाल रहें। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष नन्दू प्रसाद गौड़ एवं विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करके एवं राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष नन्दू प्रसाद गौड़ ने सम्बोधन में कहा कि मोदी की सोच ने दी नई राह, हर कदम पर दिखी है उनकी चाह। सपनों का देश अब उन्नति की ओर बढ़े, "मोदी है तो मुमकिन है” का सन्देश फैलाए। उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। मोदी सरकार ने नारी सशक्तिकरण से लेकर कृषक कल्याण, आर्थिक उत्थान से लेकर सांस्कृतिक पुनर्जागरण, डिजिटल क्रांति से लेकर वैश्विक प्रतिष्ठा तक भारत ने अनेक शिखर हुए। 
संवाद कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए चेयरमैन                              प्रतिनिधि रवि अग्रवाल।

वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि देश की तस्वीर बदल दी मोदी ने, हर चुनौती को अवसर में बदल दिया। उम्मीद की किरणों से भर दी हर दिशा, “मोदी है तो मुमकिन है" का वादा पूरा किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हित में धारा 370 का उन्मूलन, राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक की समाप्ति और आतंकवाद के विरूद्ध सर्जिकल, एयर स्ट्राइक एवं आपरेशन सिन्दूर जैसे निर्णायक कदमों ने राष्ट्रीय अस्मिता एवं स्वाभिमान को नये आयाम दिये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, की मूल भावना के साथ भारत ने अंत्योदय से राष्ट्रोदय तक की जो यात्रा तय की हैं, वह विकसित भारत आत्म निर्भर भारत के निर्माण की अमिट आधारशिला बन चुकी है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष अनिल कुमार, गौरव शर्मा, राहुल अग्रहरि, बबलू गौड़, मनोज कुमार, अवधेश यादव, दुर्गेश अग्रहरि, विकास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

नीट परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाले अमीरुद्दीन का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

अनिल कुमार 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
अमीरुद्दीन द्वारा कामयाबी हासिल कर क्षेत्र के लोगों ने                       किया जोरदार स्वागत।

तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत दुधवनियां बुजुर्ग निवासी जलालुद्दीन के होनहार पुत्र अमीरुद्दीन ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में से 532 अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। उन्हें आल इंडिया रैंक 22791 हासिल हुआ है। उम्मीद है कि अब वे आगे की एमबीबीएस की पढ़ाई कर चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने का सपना साकार कर सकेंगें। उनके इस सफलता पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी के गांव दुधवनिया बुजुर्ग में रविवार की शाम एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों की तरफ से किया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर होनहार छात्र अमीरुद्दीन को मुबारकबाद पेश किया और फूल मालाओं से स्वागत किया। अमीरुद्दीन ने कहा कि ईमानदारी और परिश्रम से किये गये काम में सफलता अवश्य हासिल होती है। निरन्तर पढ़ाई-लिखाई का कार्य छात्रों को जारी रखना चाहिए और प्रतियोगी परीक्षाओं में हर विषय पर ध्यान देना काफी आवश्यक होता है। थोड़ी सी असफलता पर कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अगले प्रयास के लिए मेहनत करना चाहिए। गांव के प्रोफेसर उमर फारूक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में असीम प्रतिभाएं हैं। उन्हें अगर सही रास्ता मिले तो वह निश्चित तौर से कामयाबी हासिल कर सकते हैं। अभिभावकों को बच्चों के बेहतर शिक्षा, परवरिश और संस्कार पर विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें उनके रुचि के अनुसार पढ़ाई लिखाई में सहयोग करना चाहिए। प्रोफेसर उमर फारूक ने यह भी कहा कि गांव के जो भी बच्चे नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें निराश न होकर अगली बार के लिए मेहनत करने की जरूरत है। कामयाबी एक न एक दिन जरुर हासिल होगी। स्वागत कार्यक्रम का संचालन जियाउल हक ने किया। इस दौरान बदरे आलम, हैदर आलम, जहीर आलम, खलकुलल्लाह, सजाउद्दीन उर्फ अन्नू, तारीक सानी, निसार अहमद, मुस्तन शेरुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल कादिर, इबादर रहमान, तुफैल अहम, अकराम, महबूब आलम, पप्पू खान, हाफिज एजाज अहमद, मौलाना मसीहुद्दीन, वसीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

नपा बढ़नी में गर्भपात व कथित वीडियो वायरल, एक अस्पताल सील, दूसरे को दिया गया नोटिस

* जांच टीम में एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह, नोडल अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार और प्रभारी चिकित्सक अविनाश चौधरी शामिल थे।

अनिल कुमार 
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 

जांच टीम द्वारा प्राइवेट अस्पतालों की जांच करते हुए।

गर्भपात कराने से जुड़े बातचीत का वीडियो वायरल होने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा गठित जांच टीम ने सोमवार को नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में एक अस्पताल को सील कर दिया, जबकि दूसरे को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि सोमवार को जांच टीम जिसमें एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह, नोडल अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार और प्रभारी चिकित्सक अविनाश चौधरी शामिल थे, ने पहले बढ़नी-पचपेड़वा रोड स्थित डॉ0 मुकेश के क्लिनिक & चाइल्ड केयर सेन्टर पर पहुंचे। जांच टीम को जांच के दौरान पता चला कि क्लिनिक का पंजीकरण नहीं था। वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर डॉ0 मुकेश कुमार ने शुरू में मौखिक रूप से स्वीकार किया कि वे मरीजों को देखते हैं और ऑपरेशन के लिए दूसरे डॉक्टरों के पास भेजते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने लिखित रूप से इससे इनकार कर दिया। नोडल अधिकारी डा0 प्रमोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में दोनों बातों की पुष्टि की। तत्पश्चात जांच टीम ने उप-जिलाधिकारी राहुल सिंह की उपस्थिति में क्लिनिक को तत्काल सील कर दिया। 
जांच टीम द्वारा डाॕ0 मुकेश के क्लिनिक को सील करते हुए।
इसके बाद जांच टीम बढ़नी-पचपेड़वा रोड पर स्थित आमिना हेल्थ सेन्टर पर पहुंची। टीम ने यहां अस्पताल के पंजीकरण और वायरल वीडियो के सम्बन्ध में गहन जांच की गई। अस्पताल में मौजूद डॉ0 अलीम ने वायरल वीडियो में गर्भपात करने से इनकार किया। जांच के दौरान आमिना हेल्थ सेन्टर पर कोई डॉक्टर या एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) उपलब्ध नहीं मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए जांच टीम ने अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर 18 जून तक जवाब मांगा है। वहीं आमिना हेल्थ सेन्टर में कई ऐसे मरीज मिले, जिनका ऑपरेशन हुआ था। नोडल अधिकारी ने इन मरीजों की देखभाल के लिए सीएमओ से बात की, लेकिन वे मरीजों को अन्य जगह स्थानान्तरित करने में असमर्थ रहे। नोडल अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार ने बताया कि मौके पर अस्पतालों की जांच की गई है, जिसके बाद डॉ0 मुकेश कुमार के क्लिनिक को सील कर दिया गया है और आमिना हेल्थ सेन्टर को नोटिस जारी किया गया है।

एसपीपीजी कॉलेज के पुरातन छात्र 2005 बैच का हुआ सम्मेलन

* तमाम सहपाठी दूर-दूर से आकर कार्यक्रम में किये शिरकत।

सरताज आलम 
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

एसपीपीजी के पुरातन छात्र सन 2005 ग्रेजुएशन बैच।

राष्ट्रीय राजमार्ग-730 के शोहरतगढ़-बढ़नी पर स्थित सांवरिया मैरज हाल में रविवार को शिवपति स्नाकोत्तार महाविद्यालय के पुरातन छात्र सन 2005 ग्रेजुएशन बैच का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक यदुवंशी के पहल पर तमाम सहपाठी दूर-दूर से आकर कार्यक्रम में शिरकत किये। लोगों ने एक-दूसरे साथियों से मिलकर पुराने दिनों को याद ताजा किया। वर्तमान जीवनचर्या पर विस्तृत चर्चा कर खुशी पल को यादगार बनाया। सभी सहपाठियों ने संकल्प लिया कि हम सदैव साथ रहकर एक-दूसरे की मदद करते हुए बेहतर समाज निर्माण व समाज को एक बेहतर दिशा देने का प्रयत्न जारी रखेंगे। एजुकेशन एण्ड हेल्थ के मामले में पुरातन छात्र एक-दूसरे का सहयोग करने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस दौरान पुरातन छात्रों में दीपक यदुवंशी, सुनील अग्रहरि, मधुबाला, प्रियंका निगम, बीनू गुप्ता, इशरत जहां, महेश गुप्ता, रमेश अग्रहरि, राजेश त्रिपाठी, रितेश अग्रवाल, प्रभाव पोद्दार, संध्या, अभिलाषा, संदीप जयसवाल, संजीव, फूलचन्द, डॉ0 सुनील, अखिलेश विश्वकर्मा, शिवांगी, गिरजा शंकर श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, पुनीत शेखर दूबे, विक्की वर्मा, रूपम वर्मा, शक्ति सौरभ, हरिओम पाण्डेय, फूलचन्द गुप्ता, अभिनेश उपाध्याय, अनिल मिश्रा, सरस्वती सिंह, अमरेन्द्र वर्मा, पवन कुमार बांका, तारकेश्वर पांडेय, देवनारायण पाण्डेय, राकेश जायसवाल, रामानन्द पाण्डेय आदि मौजूद रहें।

Friday, 13 June 2025

समाधान हेतु ग्राम पंचायत बगहवा व महली में आयोजित हुआ चौपाल

* गांव में पेंशन, आवास, सार्वजनिक नाली एवं रोड निर्माण का उठा मुद्दा, जल जीवन मिशन योजना के उद्देश्यों को लेकर दी जानकारी।

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

       ग्राम चौपाल में सचिव, ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी।

विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत बग़हवा एवं महली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में गाँंव की समस्या गांव में समाधान करने हेतु शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बगहवा एवं महली में चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव राम स्वरुप गुप्ता ने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या संबृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के साथ आर्थिक उन्नति, बैंकिंग बीमा और साइबर क्राइम के रोकथाम आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया। 

   ग्राम चौपाल में सचिव, ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी गण।

चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, फैमिली आईडी, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए सचिव रामस्वरूप गुप्ता ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बग़हवा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सचिव राम स्वरुप गुप्ता, ग्राम प्रधान सरिता मिश्रा, सहायक अध्यापक राकेश चौधरी, सफाईकर्मी ओमप्रकाश यादव, हंसराज प्रसाद, जल जीवन मिशन के टीम लीडर उत्कर्ष पाण्डेय, उपेन्द्र चतुर्वेदी सहित गांव के तारकेश्वर, ओमप्रकाश, बनारसी, पवन, प्रमोद, रविन्द्र, सुरेश आदि मौजूद रहें। तो वहीं महली में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सचिव रामस्वरूप गुप्ता, ग्राम प्रधान गिरजेश चौधरी, पंचायत सहायक अभिनाश चौधरी, राजेश यादव, अजय कुमार, त्रिभुवन यादव आदि मौजूद रहें।

निश्चित ही जब आप योग करेंगे, तो आप सभी निरोगी रहेंगे - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर।       योग दिवस पर योग करते चेयरमैन, ईओ व अन्य लोग। नगर पंचायत बढ़नी पर 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की...