Saturday, 23 August 2025

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल


 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा बिष्णु गिरी ने किया। यह यात्रा बाबा मटेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरू होकर मिठवल बाजार, टेढ़िया और बनगवा होते हुए पुनः मिठवल में सम्पन्न हुई।यात्रा के दौरान "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" जैसे जोशीले नारे गूंजते रहे। मंच के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर प्रांत सह संयोजक गोरक्ष प्रांत सत्येन्द्र द्विवेदी ने कहा कि अखंड भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है।यात्रा का समापन मिठवल में आयोजित एक विशाल सभा के साथ हुआ, जहाँ जिलाध्यक्ष बाबा बिष्णु गिरी ने अखंड भारत के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हिंदू जागरण मंच राष्ट्र की अखंडता का प्रतीक है और इस यात्रा के माध्यम से हम हर भारतीय में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना चाहते हैं।"यात्रा के दौरान लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संकल्प लिया कि वे देश की संस्कृति, अखंडता और एकता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। यात्रा के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे। इस अवसर पर मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी, दिनेश गुप्ता, अनिल गौड़, अरूणेश पाठक, दिनेश तिवारी समेत अनेक गणमान्य नागरिक और मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन ने सिद्धार्थनगर की धरती से एक मजबूत संदेश दिया कि "अखंड भारत" का सपना केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और शक्ति का प्रतीक है।

Friday, 22 August 2025

डुमरियागंज के रोजगार सेवकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बीएलओ व क्राप सर्वे न कराए जाने की किया मांग 

संवादाता माता प्रसाद पाण्डेय


डुमरियागंज। शुक्रवार को डुमरियाग रोजगार सेवक ( पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ब्लाक के सभागार में अपरान्ह 11 बजे बैठक कर वहां से भारी समूह में निकल कर नारे लगाते हुए तहसील परिसर में जाकर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में ग्राम रोजगार सेवकों से बीएलओ व क्राप सर्वे का कार्य न लिये जाने के संबंध सहित एक महिला रोजगार सेवक की बर्खास्तगी वापस लेने की बात कही गई।कहा गया कि विधानसभा निर्वाचन लोकसभा निर्वाचन व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व क्राप सर्वे कार्य आदि में लगाया जा रहा है जो कि शासनादेश के विरुद्ध है। संबंधित ग्राम प्रधानों द्वारा उत्पीड़न करने की भी बात लिखी गई।मांग में कहा गया कि श्रीमती कृष्णावती चौधरी के ऊपर लगे हुए निराधार आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराकर निलंबन वापस लिया जाए। इस विषय में ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सोनी ने कहा कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे रोजगार सेवकों को मोबाइल से क्राप सर्वे का कार्य दे दिया गया है। दस पंद्रह वर्ष पुरानी मोबाइल से हम लोग कैसे सर्वे कर पाएंगे। इस दौरान मनोज सिद्धार्थ,प्रदीप चौधरी , जुनैद अहमद जुग्गीलाल रामप्रसाद आलोक सोनी कपिल देव सब्बीरुल हसन रामसेवक रमेश चंद्र जवाहरलाल कृष्ण देव संतोष कुमार मौर्य देवेंद्र सिंह अमरेश यादव अमृतलाल प्रदीप कुमार यादव, घनश्याम, जैसराम नंदलाल प्रजापति संजय गौतम,अनिल कुमार शर्मा प्रेम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Monday, 18 August 2025

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा।

सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

     जन्माष्टमी में भजन कीर्तन में विधायक हुए मुग्ध।

"भये प्रगट कृपाला दीन दयाला" की धुन के साथ विधानसभा शोहरतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आधी रात को शंख और घंटों की ध्वनि के बीच भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना हुई। कस्बे के विभिन्न थानों (शोहरतगढ़़, चिल्हियां, ढेबरुआ, कठेला समयमाता व मिश्रौलिया) के साथ ही नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के श्रीराम जानकी मंदिर में जन्मोत्सव की विशेष रौनक रही। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने विभिन्न थानों सहित कई स्थानों पर शामिल होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। 

थानाध्यक्ष कठेला समयमाता संग विधायक विनय वर्मा।

विधायक के पहुंचने पर थानाध्यक्षों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर पूजन-अर्चन किया और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। वहीं विभिन्न थानों के अलावा अन्य स्थानों के मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का आधार है। इस अवसर पर विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें दी। वहीं स्कूल के छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। 
      जन्माष्टमी पर मंदिर में पूजन-अर्चन कर अपना 
                   माथा टेकते हुए विधायक। 

इस दौरान वहीं कलाकारों ने भगवान कृष्ण को पालने में झुलाकर जन्मोत्सव को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। मधुर कृष्ण भजनों की पावन ध्वनि से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, थानाध्यक्ष चिल्हियां रामदेव, थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह, थानाध्यक्ष कठेला समयमाता अभय सिंह व थानाध्यक्ष मिश्रौलिया नरायन लाल श्रीवास्तव सहित रत्नेश सोनी, रामदास मौर्या, विपिन सोनी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सम्मानित नागरिक व पत्रकार भी मौजूद रहें।

Sunday, 17 August 2025

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम 

शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर।

मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए।

बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के पर्व पर शनिवार को सिद्धार्थनगर जनपद के  विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत सेमरा में मनरेगा पार्क व बगहवा ग्राम पंचायत में पशु सेड व पंचायत भवन का लोकार्पण ग्रामवासियों व क्षेत्रीय लोगों के मौजूदगी में एक समारोह के तरह किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंश विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्र के साथ ग्रामीणों के मौजूदगी में सेमरा गांव में नवनिर्मित मनरेगा पार्क के गेट पर लगें फीता कों काटकर पार्क का लोकार्पण किया। उदघाटन समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि ग्राम प्रधान बिन्जन पाण्डेय और उनके पति अनिल पाण्डेय ने गांव में मनरेगा पार्क बना कर अच्छा कार्य किये है। आज प्रदेश में योगी और देश में मोदी सरकार गांवों के विकास और ग्राम वासियों को शिक्षित, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सशक्त बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है, जिससे देश आगे बढ रहा है। 

      एमएलसी द्वारा मनरेगा पार्क का लोकार्पण करते हुए।

वहीं बगहवा ग्राम पंचायत के प्रधान सरिता मिश्रा व उनके पति और प्रतिनिधि गंगाधर मिश्र के द्वारा बनाये गये बकरी शेड व पंचायत भवन की लोकार्पण कर प्रधान के कार्यों की प्रशंसा किये। एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि गांव व क्षेत्र के विकास के लिए या किसी भी परेशानी में जहां मेरा सहयोग होगा, हम खड़ा रहेंगे। कार्यक्रम को भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन के सरकार में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में लोगों को अपने प्रदेश व गांवों में तमाम रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्र ने किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी, जे0ई0 पियूष मिश्र, शिवपूजन, ग्राम विकास अधिकारी राम स्वरूप गुप्त, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, प्रधान सुनील सिंह, मण्डल अध्यक्ष चिल्हियां रमेश मणि त्रिपाठी, करम हुसैन, बहरैची बाबा, विनोद शर्मा, पिन्टू पटेल, विजय दूबे, दुर्गा पाण्डेय, राजेश शुक्ला के साथ भारी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के संग नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बढ़नी बाजार में मनाया गया

सरताज आलम 

पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।

          गांव में जन्माष्टमी के महोत्सव पर नौटंकी 
             कार्यक्रम में प्रस्तुत करते कलाकार।
जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड जोगिया अन्तर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत बभनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महोत्सव पर गांव के मंदिर के समीप प्रांगण में ग्रामीणों सहित बच्चों के बीच भजन कीर्तन के साथ नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की मालाओं और दीपों से सजाया गया। सम्पूर्ण गांव में भक्ति का माहौल दिखा। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर "नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की" के जयकारे लगे। भक्तों ने मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन के साथ बाल गोपाल का दर्शन किया।
       कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को देखते हुए गांव के बच्चे।महिलाओं ने पारम्परिक गीतों और सोहर गाकर उत्सव में चार चांद लगायें। भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। माखन-मिश्री और पंचामृत सहित विविध प्रसाद का वितरण हुआ। वहीं नौटंकी कार्यक्रम में गांववासियों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकियां कलाकारों द्वारा देखी। वहीं नौटंकी कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं झांकियां देखकर ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे मंत्र-मुग्ध हो गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष फतेह चन्द गुप्ता, अविनाश गुप्ता, देवी प्रसाद, मिस्टर वर्मा, काजू प्रसाद, गया प्रसाद व ग्राम पंचायत बभनी के प्रधान महबूब मास्टर और सपा के जिला सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव मंजूर खान सहित समस्त गांववासी उपस्थित रहें।

Saturday, 16 August 2025

उत्कृष्ट एवं सराहनीय सम्मान सेवा चिन्ह से सम्मानित हुई प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय

 



सिद्धार्थनगर। अपने कार्यशैली, प्रतिबद्धता और अनुशासन को लेकर चर्चा में रहने वाली महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के परम पावन अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सम्मान सेवा चिन्ह (यूएसएससी) से सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 19 अप्रैल 2025 को अदम्य साहस दिखाते हुए पथरा बाजार थाना क्षेत्र में 20 हजार के इनामिया गोवंश के अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का कार्य करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा लखनऊ में ब्रेवरी अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। 13 अगस्त 2025 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती मंडल से जारी पत्र के अनुसार जिला सिद्धार्थनगर में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती भाग्यवती पांडेय और एसआई मुनेर कुमार सिंह को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इस विषय में प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय ने कहा सर्विस कार्यकाल में सम्मान मिलने पर आत्मसंतोष की अनुभूति होती है। कर्तव्य के मार्ग पर डटे रहना हमारा लक्ष्य है।आप सभी को भी बधाई। इस अवसर पर महिला थाना के स्टाफ सहित अन्य कई लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए सुखद भविष्य की कामना की है।

लोहा मंडी में समाज सेवक प्रमोद कुमार हिंदू द्वारा झंडा रोहण किया गया


सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी 15 अगस्त दिन शुक्रवार 2025 को हर वर्ष  की भाँति इस वर्ष भी आदर्श नगर पालिका परिषद के मोहल्ला शंकर नगर लोहा मंडी में  समाज सेवक प्रमोद कुमार हिंदू द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस दौरान कन्हैया मोदनवाल, सिद्धांत श्रीवास्तव, शरद वर्मा मनीष वर्मा सनी अग्रहरि राकेश वर्मा ऋषभ और अन्य लोग मौजूद रहे। झंडा रोहण के पश्चात राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी गाए गये। आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रमोद कुमार हिंदू ने बताया की हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है और इस दिन को हमारे देश के इतिहास में एक अमर और अविस्मरणीय दिन माना जाता है, क्योंकि 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी प्राप्त हुई। इस वर्ष हमारा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस व 78वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मना रहा है |  इसके पश्चात् मिष्ठान वितरण का कार्य किया गया।

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...