Wednesday, 12 March 2025

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

          हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए
          समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग।

हैदराबाद से आयें हुए दर्शनार्थियों को 10 दिन तक शोहरतगढ़ में रहने व खाने की व्यवस्था करके अपने निजी साधन से मंगलवार को उन लोगों के घर भेजकर एक नजीर पेश किया। हैदराबाद के उन सभी लोगों ने दोनों लोगों का आभार व्यक्त करते हुए रवाना हुए। आपको बता दें कि 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत जुगडिहवा मोड़ पर तेज गति से आ रही दर्शनार्थियों की कार ने छात्रा को टक्कर मार दी, कार की टक्कर से छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। जिसका इलाज कराकर उसको अपने घर भेज दिया था। वहीं पीड़ित द्वारा थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ को लिखित सूचना देकर दुर्घटना चालक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। जिसको लेकर हैदराबाद से आयें हुए दर्शनार्थी शोहरतगढ़़ में बहुत बुरा फंस गये थे। समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने जब हैदराबाद से आये दर्शनार्थियों के बारें में सुना तो उनसे मिलकर बीआरसी शोहरतगढ़़ में अपने निजी धन से रहने व खाने की व्यवस्था किया। होली पर्व को देखते हुए मंगलवार को उन लोगों के घर भेजकर एक नजीर पेश किया। इस दौरान उमेश प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, विनय प्रताप सिंह बेचन प्रसाद, पप्पू यादव, दिनेश पाण्डेय, मनोज यादव, अनिल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Sunday, 9 March 2025

बेटियों की शिक्षा का अर्थ सशक्त समाज का निर्माण - शिवशंकर चौधरी

* कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटिहवा में आयोजित वार्षिकोत्सव।

सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कर्मा ग्राम प्रधान शिवशंकर चौधरी व प्रधानाध्यापक जीत बहादुर चौधरी सिकटिहवा।

जब भी हम बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं तो उनको सही परिवेश में सही अनुशासन से शिक्षित करते हैं, तो निश्चित रूप से वह दो परिवारों को सशक्त बनाती हैं। बेटियों की शिक्षा बेहद ही जरूरी कदम है और हम सभी को बिना बेटा बेटी में भेदभाव किये हुए उन्हें शिक्षित करने में अपना समर्थन देना चाहिए। उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करमा शिवशंकर चौधरी 
ने कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटिहवा में आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर व्यक्त की। उन्होंने कहा की बाल विवाह समाज की कुरीति है, जिसे हर हाल में हमें दूर करना है। उन्होंने तंबाकू एवं मद्यपान पर भी कुठाराघात करते हुए कहा कि यह तीन तरह से हमारा शोषण करता है, इसके सेवन से हमारा सामाजिक शारीरिक और आर्थिक नुकसान होता है। आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटिहवा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेटा बेटी को पढ़ाओ, बाल विवाह, पापा जीना है तो शराब मत पीना, तिरंगे के सम्मान में आदि रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक एवं स्टेट रिसोर्स पर्सन अपूर्व कुमार ने किया। उन्होंने भी इस बात पर विशेष जोर दिया की विद्यालय परिसर में और विद्यालय के आस-पास 200 मीटर के दूरी तक किसी भी प्रकार का तंबाकू, गुटखा न तो खाया जायें, ना सेवन किया जायें और ना ही बिक्री किया जायें। 
       कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकायें, रसोईयां,                 अभिवावक छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण।
संचालक ने अपने उद्बोधन में आये हुए सभी माताओं एवं अभिभावकों का अभिवादन करते हुए इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रतिदिन बच्चों को पूरे गणवेश में विद्यालय भेजें एवं उनके पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दें। घर पर भी एक शैक्षिक वातावरण का सृजन करें। पूरे कार्यक्रम की तैयारी शिक्षक अमित कुमार एवं शिक्षिका ललित गिरी ने किया। जिसमें बच्चों की परिधान पर विशेष ध्यान दिया गया। निर्णायक की भूमिका में शिक्षक अभिषेक कुमार मौर्य ने पुरस्कार हेतु सबसे अच्छी मां (खुशी, साक्षी एवं आकाश की मां) को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय में तीनों शिक्षिकाएं श्रीमती ललिता गिरी, श्रीमती रीता और श्रीमती पुनीता को भी विश्व महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक जीत बहादुर चौधरी ने भी उच्च गुणवत्ता एवं स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था का निर्वहन करने वाली तीनों रसोईया श्रीमती विमला देवी, श्रीमती मन्ना देवी एवं श्रीमती आशा को प्लेट देकर के सम्मानित किया। इसी क्रम में प्रत्येक कक्षा के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी गिलास देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को पानी का बोतल और टिफिन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समाप्त की घोषणा किया।

चेयरमैन उमा अग्रवाल ने लगवाया पूर्व चेयरमैन के शिलान्यास का शिलापट्ट

* पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता अपनी भाषा सुधारे नहीं तो मुझे मजबूरन लेना पड़ेगा कोर्ट का शरण - उमा अग्रवाल

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

     चेयरमैन द्वारा कान्हा गौसाला में लगाया गया शिलापट्ट।

नगर पंचायत शोहरतगढ़ चेयरमैन उमा अग्रवाल ने बीते दिनों दुर्घटना में टूटा हुआ शिलापट्ट रविवार को लगवा दिया, जिसे कथितरूप से पूर्वाग्रह के भ्रम को लेकर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के साथ कई अधिकारियों से पत्राचार किया था। उसी समय चेयरमैन उमा अग्रवाल ने मीडिया वार्ता में बताया था कि शोहरतगढ़ नगर पंचायत में किसी से कोई दुर्भावना नहीं है। न तो पक्षपात तरीके से नगर पंचायत में कार्य किया जा रहा है। सभी नगरवासी मेरे लिए समान है। कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के तहत वहां सड़क निर्माण आदि विकास कार्य किया जा रहा है। हो सकता है दुर्घटनावश किन्ही कारणों से शिलापट्ट टूट गया होगा, जिसका आर्डर हो चुका है और नया पत्थर बन रहा है। सड़क ठीक होते ही वहां ठीक वैसा ही पत्थर लग जायेगा और पत्थर के गिरकर दुर्घटना वश टूट जाने का कष्ट हम सभी को है। टूटे हुए शिलापट्ट को लेकर जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई तो शोहरतगढ़ कस्बा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ0 नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि - प्रिय छोटू भाई, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पुत्र! हमने तुमसे कहा था कि जिस गौशाला के पत्थर के सन्दर्भ में तुमने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया है वह निराधार है और बुनियाद है। आज मेरी वह बात हमें लगता है सही निकली। हमने तुमसे पहले भी कहा था कि वह पत्थर दुर्घटना वश टूट गया था लेकिन तुमने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में अनावश्यक रूप से वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष को अनुचित और अशोभनीय शब्दों से सार्वजनिक तौर पर पत्थर को लेकर सम्बोधित किया था, जो बेहद गलत था। हमने चार-पांच दिन पूर्व पोस्ट के माध्यम से समाज और तुमको सूचना दी थी कि जल्दी ही वहां पत्थर लगा दिया जायेगा। इस प्रकरण को तुम अनावश्यक तूल दिये हुए थे। इसी क्रम में सर्व समाज के साथ-साथ तुम्हारी जानकारी के लिए भी वहां लगाये जाने वाले पत्थर की फोटो हम सार्वजनिक कर रहे हैं। आशा करते हैं कि तुम वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया से सार्वजनिक तौर पर खेद प्रकट करोगे और हम आशा करते हैं कि तुम भी समझदार व्यक्ति हो राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में किसी के भी ऊपर बिना किसी मामले को गहराई से जाने किसी भी तरह की अभद्र और अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी से बचने का भविष्य में प्रयास करोगे। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता के सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल ने कहा कि सौरभ कसौधन की भाषा मर्यादित नहीं है। यदि भविष्य में उनकी भाषा में सुधार नहीं हुआ है तो मजबूरन मुझे न्यायालय की शरण में जाना पड़ सकता है, क्योंकि इनके पोस्ट, वाणी और भाषा से सामाजिक स्तर पर भी मुझे खेद है।

नवनिर्मित डा0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हास्पिटल का भव्य उद्घाटन होगा आज

* जनप्रतिनिधियों सहित 10,000 लोगों के पहुंचने की है सम्भावना। 

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

डा0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हास्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ट्रामा सेन्टर 

नगर पंचायत शोहरतगढ़ के कस्बा क्षेत्र में बहु प्रतिक्षित हॉस्पिटल डा0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ड्रामा सेन्टर का भव्य उद्घाटन सोमवार को किया जायेगा। उक्त की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रबन्धक डॉ0 सुशान्त कुमार जायसवाल व संरक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि नवनिर्मित डॉ0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ड्रामा सेन्टर का भव्य उद्घाटन उनकी माता श्रीमती लालपरी जायसवाल के कमलों द्वारा किया जायेगा। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल की विशेषता को बताते हुए कहा की एक ही परिसर में पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू/एनआईसीयू, डायलिसिस, वेंटीलेटर, एम्बुलेंस आदि की बेहतर सुविधा मरीजों को दी जायेगी। ऐसी व्यवस्था बनाई गयी है कि मशहूर डाक्टरों की उपलब्धता सहित एक ही परिसर में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें। आपको बताते चले कि हॉस्पिटल के उद्घाटन से पूर्व बीते 1 मार्च से ही हॉस्पिटल परिसर में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, यजमान श्रीमती किरन गुप्ता एवं डॉ0 सुशान्त कुमार जायसवाल, तेजस्व जायसवाल व माता लालपरी जायसवाल, पंकज कुमार पाण्डेय एवं परिजनों समेत सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति व विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ 10 मार्च को प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण होगा और उसी दिन हॉस्पिटल का भव्य उद्धघाटन किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में 10000 से अधिक लोगों के आने की सम्भावना बताई जा रही है।

Wednesday, 5 March 2025

ग्राम पंचायत रमवापुर खास के ग्राम सचिवालय में हुआ सोशल आडिट बैठक

* जफर आलम न केवल पंचायत स्तर पर बल्कि तहसील से लेकर जिला स्तर तक जनता के हक और अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे हैं।

सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

सोशल आडिट कार्यक्रम की बैठक में अधिकारी, कर्मचारी, प्रधान सहित ग्रामवासी।

विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर खास के ग्राम सचिवालय में सोशल आडिट कार्यक्रम किया गया। जिसमें ग्राम सभा के मनरेगा कर्मियों, पेंशन धारकों, ग्राम पंचायत सदस्यों सहित ग्रामवासियों की मौजूदगी में बैठक की गयीं। बैठक की अध्यक्षता दिनेश यादव ने किया। वहीं सोसल आडिट टीम में अनुराधा, किसलावती, अमरनाथ, अनिल कुमार पाण्डेय, राम लखन सहित आदि लोग उपस्थित रहें। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि जफर आलम की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रहीं। उनका व्यक्तित्व सदैव मानवता को बढ़ावा देने और जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता रहा है। वे न केवल पंचायत स्तर पर बल्कि तहसील से लेकर जिला स्तर तक जनता के हक और अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे हैं। उनका दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह बैठक ग्रामवासियों के हक और अधिकारों की रक्षा तथा सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जफर आलम, पूर्व प्रधान अब्दुर्रहमान, रोजगार सेवक कुलदीप गिरि, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरि, कोटेदार फारुख, आसिफ, ग्राम पंचायत सदस्य राजाराम, मो इब्राहिम, रामचन्द्र, रामकुमार, शेषराम, भानमती, सेमराही, हाजरा, रुदल, अजहर, बदल चौधरी, करमुल्लाह, चंचल, घममल, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें। 

जांच टीम ने वैष्णवी मिष्ठान लिया था नमूना, माह बीत जाने के भी नहीं आया रिपोर्ट

सरताज आलम

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।

जांच टीम द्वारा वैष्णवी मिष्ठान भण्डार के नमूना प्रयोगशाला लखनऊ भेजने के दौरान।

नगर पंचायत डुमरियागंज के खीरा मण्डी स्थित वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर मिलावटी मिष्ठान के निर्माण पर शिकायत हुई थी। आपको बता दें कि 15 जनवरी को हुई शिकायत हुई थी और 25 जनवरी को जांच टीम डुमरियागंज स्थित वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर पहुंची थी। नगर पंचायत डुमरियागंज वार्ड नं0-03 हबीबुल्ला नगर में वैष्णवी मिष्ठान भण्डार है। जांच टीम ने खोया, पनीर, छेना का नमूना प्रयोगशाला लखनऊ भेजा था। वहीं एक माह बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी डुमरियागंज जयप्रकाश ने बयान में कहा था कि एक माह में रिपोर्ट आ जानी चाहिए। आखिर वैष्णवी मिष्ठान डुमरियागंज पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं किया गया? सूत्रों की माने तो खाद सुरक्षा विभाग की सह पर नकली मिठाई की बिक्री व निर्माण चल रहा है। मिलावटी मिठाई खाने से प्रति दिन लोगों स्वास्थ्य के साथ घटना हो सकता है। क्या डुमरियागंज में सुरक्षा विभाग  किसी बड़े घटना होने का इंतजार टक्कर रहा है। आखिर कब और कैसे वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर कार्यवाही होगी।

जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कराने का आरोप

* शोहरतगढ़ तहसील में चल रहा अन्धा कानून, आखिर लेखपाल व ग्राम प्रधान के गलतियों का खामियाजा क्यों भुगत रही गांव की जनता ?

सरताज आलम 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 

फर्जी तरीके से अपात्र लोगों को पट्टा बनाये जाने का आरोप, ग्राम समाज की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी0वाई0 चन्द्रचूड़ के आदेश पर न्याय की देवी की मूर्ति से आंखों पर बंधी पट्टी हटाई गई है। इस बदलाव का मकसद आम लोगों को यह सन्देश देना था कि कानून अन्धा नहीं होता है। न्याय की देवी की मूर्ति में बदलाव करके न्यायपालिका की छवि में समय के अनुसार सुधार लाने का सन्देश दिया गया था। लेकिन राजस्व विभाग में बैठे कुछ ऐसे जिम्मेदार लोग है। जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिनके आंखों पर आज भी पट्टी बंधी हुई है। उन्हें खुली आंखों से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे विभाग के जिम्मेदारों ने यह साबित कर दिया है कि आज भी हमारे विभाग में अन्धा कानून चल रहा है। फिलहाल यह जांच का विषय है। कि आखिर ऐसी चीज़ों को नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है और लोगों को न्याय कब मिलेगा। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार अभियान चलाकर सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध कब्जों को हटवाने का कार्य कर रही है। वहीं कुछ अधिकारी ऐसे कार्यों में संलिप्त होकर मौज करने में लगे हुए हैं। जिससे सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा। जिसके कारण सरकारी योजनाएं जमीनों के आभाव में धरातल पर नहीं उतर पा रही है। आपको बता दें कि शोहरतगढ़ तहसील अन्तर्गत ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मधवानगर गांव निवासी घनश्याम चौधरी, बटुकनाथ पाण्डेय, बजरंगी गुप्ता, कृष्ण मोहन चौधरी, राजू गौतम, शिव प्रसाद यादव, जय प्रकाश चौधरी, शैले यादव, सुरेश, सोमई आदि लोगों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए डीएम, एसडीएम, विधायक, चौकी, थाने पर पुलिस व राजस्व विभाग से ग्राम सभा मधवानगर की सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनका कहना है कि गांव के पूरब उच्च प्राथमिक विद्यालय के बगल गाटा संख्या 205 जो कि ग्राम समाज की सार्वजनिक जमीन थी, जहां पर हम सभी लोगो के शादी विवाह, बारात, दुर्गा पूजा, होली आदि कार्यक्रम होते थे। अभी कुछ वर्ष पहले गांव निवासी बाबूलाल पुत्र लक्ष्मण, विद्दा पत्नी स्वामी नाथ, चन्द्रावती पत्नी मुंशी, उर्मिला पत्नी रामदयाल, सुरेश पुत्र आज्ञाराम, पुष्पा पत्नी शिवाकान्त, रमेश पुत्र ओमप्रकाश आदि लोगों ने पूर्व प्रधान रामदत्त व लेखपाल प्रदीप शुक्ला से मिली भगत कर बिना किसी डुग्गी मुनादी व गांव में बिना किसी खुली बैठक किये। इस जनपद के अखबारों में बिना सूचना प्रकाशित करवाये, गांव वालों के चोरी छिपे सिर्फ कागजों में कोरम पूरा कर फर्जी तरीके से अपात्र लोगों को आवासीय पट्टा बना दिया गया है। यहां तक कि ग्राम पंचायत सदस्य बसन्तराम, मिथलेश कुमार, संतरी व रघुनाथ आदि लोगों के भी फर्जी अंगूठा दस्तखत बना दिया गया है। जिन्हें उक्त सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। गांव के जिन लोगों को पट्टा दिया गया है, उन लोगों के पास पहले से खेती की जमीन व रहने के लिए दो मंजिला पक्का मकान मौजूद हैं। वहीं कुछ लोगों को मुख्यमंत्री आवास भी मिला हुआ है। काफ़ी दिनों के बाद जब जमीन की नापी करने के लिए लेखपाल आये तो हम गांव वालों को पता चला जिसके बाद हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए जिला मजिस्ट्रेट के यहां वाद दाखिल किया हुआ है। जो अभी विचाराधीन है। फिर भी अपात्र पट्टा धारक लोग उक्त जमीन पर जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। बोलने पर महिलाओं द्वारा फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं। उक्त जमीन पर फर्जी तरीके से हुए आवासीय पट्टे को निरस्त करवाने के साथ ही, अवैध रूप से किये गये कब्जे को वहां से हटवाये जाने की मांग गांव वालों ने की है। गांव के लोगों का कहना है कि ग्राम समाज की जमीन पर बिना किसी सहमति के चोरी छिपे लेखपाल द्वारा मोटी कमाई के चक्कर में दबंगों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से पट्टा बना दिया गया है। जिसके निरस्तीकरण के लिए हम गरीब किसान लोग अपना गेहूं चावल बेचकर अपने जेब से वकील की फीस चुकता कर पिछले चार वर्षों से कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं। जिसमें हम लोगों का करीब पचासों हजार रुपए खर्च हो चुका है, लेकिन अभी तक न्याय नही मिला है। अब सवाल है कि आखिर इसमें हम गांव वालों का गुनाह क्या है? क्यों हम सरकारी जमीनों को बचाने के लिए अपना चावल गेहूं बेचकर वकील की फीस चुकाये? अब तक किसी बड़े अधिकारी द्वारा क्यों नही इसका संज्ञान लेकर मौके की जांच कराई जा रही है। आखिर इस तरह से अंधेर नगरी, चौपट राजा वाली कहानी कब तक चलती रहेगी और लेखपाल के गलतियों का खामियाजा गांव की जनता को कब तक भुगतना पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल यह जांच का विषय है और समय का इंतेजार है कि क्या गांव की जनता को न्याय मिल पायेगा।

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...