हिन्दी दैनिक उमेश वाणी
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 23 August 2025
अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल
मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा बिष्णु गिरी ने किया। यह यात्रा बाबा मटेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरू होकर मिठवल बाजार, टेढ़िया और बनगवा होते हुए पुनः मिठवल में सम्पन्न हुई।यात्रा के दौरान "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" जैसे जोशीले नारे गूंजते रहे। मंच के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर प्रांत सह संयोजक गोरक्ष प्रांत सत्येन्द्र द्विवेदी ने कहा कि अखंड भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है।यात्रा का समापन मिठवल में आयोजित एक विशाल सभा के साथ हुआ, जहाँ जिलाध्यक्ष बाबा बिष्णु गिरी ने अखंड भारत के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हिंदू जागरण मंच राष्ट्र की अखंडता का प्रतीक है और इस यात्रा के माध्यम से हम हर भारतीय में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना चाहते हैं।"यात्रा के दौरान लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संकल्प लिया कि वे देश की संस्कृति, अखंडता और एकता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। यात्रा के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे। इस अवसर पर मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी, दिनेश गुप्ता, अनिल गौड़, अरूणेश पाठक, दिनेश तिवारी समेत अनेक गणमान्य नागरिक और मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन ने सिद्धार्थनगर की धरती से एक मजबूत संदेश दिया कि "अखंड भारत" का सपना केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और शक्ति का प्रतीक है।
Friday, 22 August 2025
डुमरियागंज के रोजगार सेवकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बीएलओ व क्राप सर्वे न कराए जाने की किया मांग
संवादाता माता प्रसाद पाण्डेय
डुमरियागंज। शुक्रवार को डुमरियाग रोजगार सेवक ( पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ब्लाक के सभागार में अपरान्ह 11 बजे बैठक कर वहां से भारी समूह में निकल कर नारे लगाते हुए तहसील परिसर में जाकर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में ग्राम रोजगार सेवकों से बीएलओ व क्राप सर्वे का कार्य न लिये जाने के संबंध सहित एक महिला रोजगार सेवक की बर्खास्तगी वापस लेने की बात कही गई।कहा गया कि विधानसभा निर्वाचन लोकसभा निर्वाचन व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व क्राप सर्वे कार्य आदि में लगाया जा रहा है जो कि शासनादेश के विरुद्ध है। संबंधित ग्राम प्रधानों द्वारा उत्पीड़न करने की भी बात लिखी गई।मांग में कहा गया कि श्रीमती कृष्णावती चौधरी के ऊपर लगे हुए निराधार आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराकर निलंबन वापस लिया जाए। इस विषय में ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सोनी ने कहा कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे रोजगार सेवकों को मोबाइल से क्राप सर्वे का कार्य दे दिया गया है। दस पंद्रह वर्ष पुरानी मोबाइल से हम लोग कैसे सर्वे कर पाएंगे। इस दौरान मनोज सिद्धार्थ,प्रदीप चौधरी , जुनैद अहमद जुग्गीलाल रामप्रसाद आलोक सोनी कपिल देव सब्बीरुल हसन रामसेवक रमेश चंद्र जवाहरलाल कृष्ण देव संतोष कुमार मौर्य देवेंद्र सिंह अमरेश यादव अमृतलाल प्रदीप कुमार यादव, घनश्याम, जैसराम नंदलाल प्रजापति संजय गौतम,अनिल कुमार शर्मा प्रेम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
Monday, 18 August 2025
पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक
* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा।
Sunday, 17 August 2025
एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण
सरताज आलम
जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के संग नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बढ़नी बाजार में मनाया गया
सरताज आलम
Saturday, 16 August 2025
उत्कृष्ट एवं सराहनीय सम्मान सेवा चिन्ह से सम्मानित हुई प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय
सिद्धार्थनगर। अपने कार्यशैली, प्रतिबद्धता और अनुशासन को लेकर चर्चा में रहने वाली महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के परम पावन अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सम्मान सेवा चिन्ह (यूएसएससी) से सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 19 अप्रैल 2025 को अदम्य साहस दिखाते हुए पथरा बाजार थाना क्षेत्र में 20 हजार के इनामिया गोवंश के अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का कार्य करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा लखनऊ में ब्रेवरी अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। 13 अगस्त 2025 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती मंडल से जारी पत्र के अनुसार जिला सिद्धार्थनगर में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती भाग्यवती पांडेय और एसआई मुनेर कुमार सिंह को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इस विषय में प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय ने कहा सर्विस कार्यकाल में सम्मान मिलने पर आत्मसंतोष की अनुभूति होती है। कर्तव्य के मार्ग पर डटे रहना हमारा लक्ष्य है।आप सभी को भी बधाई। इस अवसर पर महिला थाना के स्टाफ सहित अन्य कई लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए सुखद भविष्य की कामना की है।
लोहा मंडी में समाज सेवक प्रमोद कुमार हिंदू द्वारा झंडा रोहण किया गया
सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी 15 अगस्त दिन शुक्रवार 2025 को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आदर्श नगर पालिका परिषद के मोहल्ला शंकर नगर लोहा मंडी में समाज सेवक प्रमोद कुमार हिंदू द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस दौरान कन्हैया मोदनवाल, सिद्धांत श्रीवास्तव, शरद वर्मा मनीष वर्मा सनी अग्रहरि राकेश वर्मा ऋषभ और अन्य लोग मौजूद रहे। झंडा रोहण के पश्चात राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी गाए गये। आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रमोद कुमार हिंदू ने बताया की हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है और इस दिन को हमारे देश के इतिहास में एक अमर और अविस्मरणीय दिन माना जाता है, क्योंकि 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी प्राप्त हुई। इस वर्ष हमारा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस व 78वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मना रहा है | इसके पश्चात् मिष्ठान वितरण का कार्य किया गया।
अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल
मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...

-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील। जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर ...