Friday, 27 March 2020

3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 02 पर मुकदमा

डुमरियागंज। मुनाफाखोरों के विरुद्ध डुमरियागंज तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है।इसके तहत सहियापुर मंडी में दो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है।
आपूर्ति को निर्बाध रखने तथा मूल्य को नियंत्रित रखने के लिए उपजिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह द्वारा की कार्यवाही में
जानबूझकर होलसेल की दुकान बंद करने ,निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने और स्टाक का विवरण प्रतिदिन नहीं देने पर दो थोक विक्रेता के विरुद्ध 3/7आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा थाना डुमरियागंज अंतर्गत दर्ज कराया गया और चेतावनी दी गई कि प्रतिदिन  विक्रेता दुकान खोलें। स्टॉक का विवरण तथा वस्तुओं का मूल्य प्रतिदिन दे। पर्यवेक्षण के लिए एक राजस्व अधिकारी की नियुक्ति प्रत्येक थोक विक्रेता की दुकान पर की गई है ,साथ ही एक सिपाही भी गश्त के लिए लगाया गया है ।अगर कोई  थोक विक्रेता या किराना स्टोर दुकान बंद करेगा या अधिक मूल्य पर वस्तुएं बेचेगा तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। सहिया पुर मंडी में सब्जी फल आदि के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए  बिचौलियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी गई है ।अवैध बिचौलियों को तुरंत हटाया गया है ।मंडी समिति के अधिकारियों कर्मचारियों तथा थानाध्यक्ष  इटवा को निर्देशित किया गया है कि  यदि बिचौलिया  सक्रिय होते हैं तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।गांव में निर्बाध और उचित मूल्य पर फल सब्जी आदि उपलब्ध कराने के लिए 51 गाड़ियां मा विधायक के निर्देशन में लगाई गई है । नगर पंचायत में भी 17 गाड़ियां आपूर्ति हेतु लगाई है । किसी को राशन या फल सब्जी आदि की आवश्यकता है तो सीधे अधिशासी अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को सूचना देकर वाहनों के माध्यम से आपूर्ति प्राप्त करने की व्यवस्था बनाई गई  है


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...