बांसी।कोरोना वायरस को लेकर प्रसासन पुरी तरह मुस्तैद नजर आया शनिवार को सुबह से टोटल यात्रियों की संख्य 510यात्री अपने वतन को आये जिसका बांसी रोडवेज पर प्रशासन द्वारा गाड़ी रोक कर सभी यात्रियों का स्वास्थ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्टैंपिंग कर सबको आईसल्वशेन की सलाह दे गई। सुबह पहली गाडी MH48Ay8716 मैजिक गाड़ी मुम्बई से सवारी भरा नौगढ बसौनी निवासी है इस गाडी मे टोटल 20 लोग भरे हुए थे ।जिसको रोडवेज पुलिस बूथ पर तैनात होमगार्डगार्डो ने रोक कर बसंतपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुम्बई से आये लोगों का स्कार्निंग किया।जहां भूखे प्यासे मुम्बई से अपने वतन आये हुये लोगों को नगर के फल बिक्रेता जनार्दन चौरसिया ने लोगों मे फल बितरण किया।।इसी दौरान दिल्ली ईनोवा गाडी नंबर DL10CE6753 गाडी मे7 लोग सवार है ।UP 14DP8690नंबर गांडी गाजियाबाद से 10 लोगों भर कर बांसी पहुंचा।UP14DZ1446 गाडी गाजियाबाद से 10सवारी भरकर पहुंचे बांसी रोडवेज।दिल्ली से 23 सवारी को मैजिक गाड़ी नंबर UP51T9491 मे भरकर रोडवेज पहुंचा।दिल्ली से DL3cBx2281गाडी भर7लोग5लोग गाडी नंबर DL6CP4611 पहुंची एक कंटीनर UP 14HT8436 गाजियाबाद बाद से 85सवारी को भर कर 2.30पर रोडवेज बस लखनऊ से UP32kn4437 4.30 पर 125 लोग बस मे सवार यात्रियों।DL1vc1688 मिनी बस से 19 लोग जो दिल्ली से आये हैं।दिल्ली से लगभग 100 लोग बांसी रोडवेज पर तैनात उपनिरीक्षक अजय सिंह आरक्षी कैलाश यादव, व रमाकांत यादव ने ककंटीनर को रुकवाकर बिस्किट एवं बोतल का पानी वितरण करने के उपरांत डाक्टरों से यात्रियों का बसंत पुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग करने के उपरांत 14 दिनो तक क्वारंटाईन रहने की सलाह दी।इस दौरान बसंत पुर स्वास्थ्य विभाग मुबाईल रिस्पांस टीम डा.रजत,डा.इरसाद, डा .राजिव रंजन,अनिल कुमार श्रीवास्तव,उमेश कुमार श्रीवास्तव,दिलीप ,अमित त्रिपाठी, वाईके दिवेदी,रेनू रावत,विनोद कुमार मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 28 March 2020
510 यात्रियों का डाक्टरो ने किया स्क्रीनिंग सभी को आइसुलेशन की सलाह दी
हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम
सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment