Monday, 30 March 2020

अप्रैल में एक साथ 03 महीने का राशन बटेगा,नियम विरुद्ध वितरण में कोटेदार और पूर्ति निरीक्षक फसेंगे

डुमरियागंज। अप्रैल से गांव में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत कोटेदारों को राशन उपलब्ध कराया गया है। अप्रैल में एक साथ तीन माह का भी राशन बटेगा। अंत्योदय कार्ड धारको, मनरेगा कार्ड धारको ,श्रमिक कार्ड कार्ड धारको जिनका राशन कार्ड बना हुआ है, उन्हें मुफ्त में राशन मिलेगा। कोरोना संक्रमण से बचने तथा गांव मे खाद्यान्न की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा निम्न आदेश किए गए हैं ,प्रत्येक कोटेदार समय से ब्लॉक गोदाम से राशन उठा ले और गांव में ले जाए कोटेदारों को कोई वाहन पास की भी आवश्यकता नहीं है। सभी कोटेदारों को गोदाम तक आने-जाने की छूट है, आदेश किया जा चुका है। यदि कोई कोटेदार समय से राशन गोदाम से नहीं लेगा और समय से नहीं बटेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।और गांव में राशन बांटते हुए समस्त कोटेदार समस्त , साबुन या सैनिटाइजर रखेंगे और राशन कार्ड धारको का हाथ धुलवाकर ही  ईपास मशीन में अंगूठा लगवाएंगे। यदि ऐसा कोई कोटेदार नहीं करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इसके साथ ही प्रत्येक कोटेदार घर घर जाकर या अपने चौहद्दी में ही अपनी दुकान में ही एक एक व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराएगा ।सभी व्यक्ति  2-2 मीटर की दूरी पर रहेंगे ।यदि किसी समय 5 से अधिक व्यक्ति पाए जाते हैं तो कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
    अगर कोटेदार द्वारा ऊपर दिए गए आदेशों का  पालन नहीं  यदि राशन वितरण में किसी प्रकार की भी कोई दिक्कत आती है तो कोटेदार के साथ पूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज करते हुए  जेल भेजा जाएगा ।तहसील द्वारा सृजित प्रशासनिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड एवं जन सहयोग से  प्रत्येक कोटेदारों को दो मास्क तथा दो साबुन एवं एक गाड़ी सुरक्षा गार्ड सहित पूर्ति निरीक्षक को  उपलब्ध कराया गया है। ट्रस्ट द्वारा दी गई गाड़ी से पूर्ति निरीक्षक घर-घर जाकर कोटेदारों को जागरूक करे। मास्क एवं साबुन प्रत्येक कोटेदारों को दें। गांव में राशन व्यवस्थित रूप से  बांटने के लिए  ग्राम प्रधान ,चौकीदार एवं समाजसेवी भी सहयोग प्रदान करें ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...