Monday, 30 March 2020

बाहर से आ रहे ग्रामीणों की व्यवस्था स्कूल में सुनिश्चित किया -ग्राम सचिव,राजदेव मिश्र

बांसी। तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड खेसरहा के ग्राम पडरूपुर में बाहर से आए लोगों के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय में व्यवस्था की गई है।
कोरेना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन से ग्राम सभाओं में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को विशेष निगरानी में रखने का आदेश मिला है।इस बात का क्रियान्वयन जारी है। ग्राम पंचायत के प्रधान नूरजहां और उनके पति नैमुल्लाह ने अपने गांव में संक्रमण न फैलने पाए ,इसका संकल्प लिया ।इस कार्य में मुख्य सहयोगी बने स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राजदेव मिश्र ।फिर देखते ही देखते पूर्व माध्यमिक विद्यालय कि साफ-सफाई शुरू हो गई । रहने योग्य बनाने के बाद उसमें सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया और 14 दिन के बाहर से आए लोगों के रुकने का व्यवस्था करा दी गई। इस बारे में सचिव राजदेव मिश्र का कहना है कि बाहर से आए लोगों का परीक्षण कराने के बाद 14 दिन यहीं रखा जाएगा । इस बीच में मेरे द्वारा गांव में विशेष निगाह रखा जा रहा है कि जो भी बाहर से आए उसकी तुरंत जांच हो जाए । ग्राम प्रधान नूरजहां का कहना है कि हम लोग नहीं चाहते हैं कि कोई व्यक्ति जो बाहर से आया हो और संक्रमित हो उसे गांव वालों को परेशानी हो। इसलिए आदेश मिलते ही तुरंत साफ सफाई कराकर रहने योग्य बना दिया गया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...