Saturday, 28 March 2020

बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग स्टंपिग कर चेकअप करे-जिलाधिकारी

सिद्धार्थ नगर : जिले का कमान संभाले जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक विजय ढुल अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से लेकर सभी विभागों के जिम्मेदारों को इस आपदा में यथा संभव संभालने के लिए निर्देशित करते हुए जिले के सभी स्थानों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर रहे हैं।
28 मार्च को कोरोना वायरस से बचाव,लाक डाउन को लेकर  नौगढ़ शहर, पुराना नौगढ़ मधुबेनिया ,मधुकरपुर, सनई ,जोगिया , ककरही, रानीगंज ,नगरपालिका बांसी ,काजी रुधौली ,तिलौली , डिड़ई , रामनगर , बस्ती सिद्धार्थनगर बॉर्डर  आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया , इसके पश्चात जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने  बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम को  निर्देश दिया कि  बाहर से आने आने वाले लोगों का प्रतिदिन  स्टांपिंग कर  उनका चेकअप किया जाए जिलाधिकारी द्वारा लोगों को चेकअप के बाद अपने घरों में रहने की बात कही।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...