Monday, 30 March 2020

बाहरियों के लिए किया गया भोजन की व्यवस्था

बांसी। मुम्बई दिल्ली से मुसाफिर अपने वतन को भूखे प्यासे लौट रहे को श्री श्री बैष्णो सेवा समिति द्वारा मुसाफिरों में भोजन पानी का वितरण किया गया।बांसी रोडवेज के पुलिस बूथ के गार्डो ने गाडिय़ों को रुकवाकर सबसे पहले लोगों का हाथ धुलवाया उसके बाद कतार मे खडा करके बसंत पुर स्वास्थ्य विभाग की रिस्पॉन्स टीम ने कतार मे खडे मुसाफिरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया उसके उपरांत श्री श्री वैष्णो सेवा समिति द्वारा पानी एंव भोजन वितरण किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य टीम में प्रदीप श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अनुराधा, अभिलाषा,भानू सहित श्री श्री बैष्णो सेवा सिमित से प्रभास्कर राय ,मंगल चौरसिया, जग्दमबा मिश्रा, ऋषि श्रीवास्तव,सोनू जैसवाल, मनोज सिंह, सुजीत सिंह, राजेश चौधरी, राजन गुप्ता, सौरभ यादव,मून्ना सिंह,आकाश श्रमा,दुर्गेश मूर्तिकार का विषेश सहयोग रहा


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...