Thursday, 26 March 2020

बीडियो डुमरियागंज ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस को लेकर खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरि ने कोरोना वायरस के लक्षण बचाव एवं उपाय के संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिसका असर बृहस्पतिवार को देखने को मिला सफाई कर्मचारी के द्वारा गांव-गांव में दवा का छिड़काव किया गया वहीं लाउडस्पीकर से सहर व ग्रामीण क्षेत्र में गली,गली मैं प्रचार,प्रसार कराया गया और कोरोना वायरस से बचाव के तरह,तरह के उपाय बताएं गए।भीड़,भाड़ वाले जगहों पर अनावश्यक रूप से न जाएं, किसी भी नगारिक को बुखार,सर्दी,खांसी या श्वांस लेने से तकलीफ इत्यादि के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने के लिए कहा गया।कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण हैं सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खरास, छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण क्षमता कम होती है संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से जैसे छूने या हाथ मिलाने से,संक्रमित सामाग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक छूने से। वहीं बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें, सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से बचें, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं घर में रहे घर से बाहर ना जाने के लिए कहा गया है।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...