Saturday, 28 March 2020

भट्ठा मालिक लाँक डाऊन  का कर रहें उल्लंघन, सैकड़ों मजदूरों से करवा रहे हैं काम

बांसी।जहां पूरा दुनिया कोरोना वायरस लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पुरे देश लाँक डाऊन कर दिये है और लोगों को घर के अंदर रहने के लिये अपिल कर रहे हैं वहीं कुछ भट्ठा मलिकों ने किया शासन प्रसासन किया चैलेंज सैकड़ों मजदूरों से करवा रहें है काम । बांसी तहसील क्षेत्र के मरवटिया बाजार के पास बसडीला एंव कसेहरा भट्ठा पूरी तरह से लाँक डाऊन का उलंघन कर रहा है। जबकि प़ूरे देश कोरोना वायरस को देखते हुए पूरा देश लाँक डाऊन कर दिया गया।फिर भी खेसरहा थाना क्षेत्र के मरवटिया बाजार के पास बसडीला एवं कसेहरा भट्ठा मे सैकड़ों मजदूरों से काम लिया जा  रहा है। भट्ठे की ईंटों की भरईया  पथाईया,,ढोईया का काम जोरों पर  चल रहा है।


दीपक मीणा
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर 
इस संबंध मे पुछने पर उन्होंने कहा अभी दिखवाता हूँ।ऐसा है तो इन लोगों ऊपर कडी कार्रवाई होगी।अगर मजदूरों मे कोई बीमार है तो उसका इलाज तत्काल करवाये ।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...