Friday, 27 March 2020

दर्जनों स्थानों पर भ्रमण के दौरान डीएम ने दिए निर्देश व सलाह

सिद्धार्थनगर 27 मार्च  जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव,लाक डाउन को लेकर प्रातः 08 बजे नौगढ़ शहर, पुराना नौगढ़, मधुबेनिया, महजिदिया, अलीदापुर, चिल्हिया, पल्टा देवी चौराहा, खुनुवा बार्डर, नगर पंचायत शोहरतगढ़, नगर पंचायत बढनी, इटवा, बांसी के अन्तर्गत रानीगंज  आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया कि दुकानों पर भीड़ इकठ्ठा न होने दें, सभी लोग एक मीटर की दूरी बनायें रखें। फल ,सब्जी विक्रेताओं एवं किराना के दुकानदारों से अपील किया गया कि गांवों,गलियों में ठेला, साइकिल, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से लागों के घर तक आवश्यक सामग्री बिक्री कर लें। 
जिलाधिकारी द्वारा लोगों को अपने घरों में रहने की अपील किया।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...