सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव, लाक डाउन को लेकर मधुकरपुर, सनई, जोगिया, ककरही, सूपा, रानीगंज, नगर पालिका बांसी , काजी रूधौली, महोखवा, तिलौली, करही, डिड़ई बाजार, रामनगर, बस्ती-सिद्धार्थनगर बार्डर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ विधायक डुमरियागंज भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बार्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले लोगों का नाम रजिस्टर में अंकित करें व उनका स्टांपिंग कर उनका चेकअप करायें। जिलाधिकारी द्वारा लोगों को चेकअप कराने के बाद अपने घरों में रहने के लिए अपील किया गया।
जिलाधिकारी
दीपक मीणा द्वारा दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया कि दुकानों पर भीड़ इकठ्ठा न होने दें, सभी लोग एक मीटर की दूरी बनायें रखें। फल ,सब्जी विक्रेताओं एवं किराना के दुकानदारों से अपील किया गया कि गांवों,गलियों में ठेला, साइकिल, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से लोगों के घर तक आवश्यक सामग्री बिक्री कर लें। जिलाधिकारी द्वारा लोगों को अपने घरों में रहने के साथ ही साथ साफ-सफाई रखने की अपील किया गया।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Sunday, 29 March 2020
दर्जनों स्थानों पर भ्रमण के दौरान डीएम ने स्वास्थ विभाग को दिया निर्देश
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment