डुमरियागंज। जिला अधिकारी महोदय के निर्देश क्रम में कोरोना महामारी से निपटनेठ के लिए लाकडाउन सुनिश्चित करने के लिए तथा गरीब बेसहारा, अन्य राज्यों के नागरिकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ब्लॉक डुमरियागंज में खाद्यान्न बैंक स्थापित किया गया है।
इसकी शुरुआत माननीय विधायक डुमरियागज के द्वारा की गई है ।हल्लौर के एक समाजसेवी द्वारा भी खाद्यान्न जन सहयोग हेतु उपलब्ध कराया गया ।यह खाद्यान्न सीधे तहसील प्रशासन द्वारा उन व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराएगा जो बाहर से आए हुए हैं या किसी अन्य राज के रहने वाले हैं बेघर हैं जिनके पास कोई स्रोत नहीं है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 28 March 2020
डुमरियागंज में हुई खाद्यान बैंक की स्थापना
कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment