बांसी :एक तरफ जहां सरकारी मदद में मिले धन को हड़पने की लूट मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ गांवों मे अपने जेब से रुपए खर्च करके जीवन रक्षक दवाओं का छिड़काव किया गया है।
मिठवल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलगड़ी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अख्तर हुसैन ने पहल करके व्यक्तिगत धन से गांव में जीवन रक्षक दवा का छिड़काव कराया है । ग्राम प्रधान का कहना है की दवा के लिए ब्लॉक से लेकर उच्चाधिकारियों तक कई बार सिफारिश की फिर भी दवा नहीं मिला । इस समय कोरोना महामारी का संकट है और आमजन दबाव महसूस कर रहे हैं । ऐसे में मैंने अपने पूरे ग्राम सभा में घर घर जाकर अपने देखरेख में दवा छिड़कवाया है। 25 किलो दवा का बोरा मैं अपने पैसे से खरीद कर बांसी से लाया हूं। हमारा गांव स्वस्थ रहें यही हमारी कामना है। गांव के सफाई कर्मियों का विशेष योगदान है कि वह लोग हर जगह दवा डाल दिए हैं।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Friday, 27 March 2020
ग्राम प्रधान ने व्यक्तिगत धन खर्च करके गांव में छिडकवाया जीवन रक्षक दवा
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल
* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment