Monday, 30 March 2020

जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया अपील

बांसी। जिला विद्यालय निरीक्षक  अवधेश नारायण मौर्य जनपद के सभी प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर बच्चों  को एक  संदेश देने के लिए कहा है कि कोरोना  वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है जिसके लिए भीड़भाड़ से सभी को बच कर रहना है।                                                  श्री मौर्य  कहा है कि सभी प्रधानाचार्य शिक्षक अभिभावक संघ बच्चों  के लिए अपील जारी करें कि हम सभी आपके अभिभावक माता-पिता हैं एवं हमसे बड़ा आपका शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता आप अवगत हैं किक कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है  प्रधानमंत्री ने स्वयं सभी का आह्वान किया है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने घरों हॉस्टल अथवा जहां भी हैं वही रहे ट्रेन बस हवाई जहाज या किसी भी तरह भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों साधनों से यात्रा न करें इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है माध्यमिक शिक्षा विभाग जनपद स्तर पर इस तरह का अभियान चलाकर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के की बात कह कर उम्मीद जताया है  कि बच्चे घर हॉस्टल या जहां भी है सुरक्षित रहें उक्त क्रम में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी के प्रधानाचार्य डॉ जया मिश्रा न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र धर द्विवेदी तिलक इंटर कॉलेज के  कृष्ण कुमार तथा जिला मातृ अभिभावक संघ के जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा, जिला अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार आदि ने बच्चों से अपील करते हुए कहा है कि आप जहां भी हैं वही सुरक्षित रहें कहीं भी भीड़ का हिस्सा ना बने कोरोना वायरस को हराना तथा देश को वायरस के संक्रमण से  बचाना है तो लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करना ही होगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...