सिद्धार्थनगर : ग्रामीणों को महामारी से सुरक्षा देने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ग्राम प्रधानों के नाम से अपील जारी किया है। उन्होंने कहा है कि
सम्मानित प्रधानगण जनपद सिद्धार्थनगर
जैसा कि आप अवगत हैं , कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत समस्त भारत में लाक डाउन है . उसके बावजूद विभिन्न नगरों से लोगों का पलायन अपने गांव की ओर हो रहा है, जो ऐसे लोगों के परिवारों के साथ ही साथ आपकी अपनी ग्राम पंचायत के लिए भी अत्यंत खतरनाक है . उक्त को दृष्टिगत रखते हुए आपसे अपेक्षा है कि यदि पिछले 2 दिनों में आपकी ग्राम पंचायत में कोई व्यक्ति किसी अन्य नगर /राज्यों से पलायन करके पहुंचा है , तो ऐसे व्यक्ति को उनके घर पर ले जाने के स्थान पर गांव में अलग रखने की कार्यवाही की जाए . ऐसे व्यक्ति को गांव के पंचायत भवन, विद्यालय , सामुदायिक केंद्र अथवा किसी अन्य खाली मकान आदि में क्वॉरेंटाइन कराया जा सकता है और क्वॉरेंटाइन कराने की कार्यवाही मे ऐसे व्यक्ति के साथ मृदु व्यवहार किया जाए तथा जाति- धर्म, अमीर- गरीब, पक्ष - विपक्ष जैसे तथ्यों को बिल्कुल इग्नोर करते हुए उनके साथ मानवीय व्यवहार किया जाए। इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों के भोजन आदि की व्यवस्था अलग से कराई जाए. यदि भोजन आदि में ब्यय धनराशि अपेक्षा से अधिक है, तो उक्त धनराशि की मांग जनपद आपदा निधि से की जा सकती है तथा ऐसे व्यक्तियों का पूर्ण विवरण संबंधित SDM, BDO अथवा एडीओ पंचायत को अनिवार्य रूप से दिया जाए, जिससे उनका चिकित्सीय परीक्षण आदि कराया जा सके,गांव में साफ -सफाई ,ब्लीचिंग ,स्प्रे ,फगिग तथा जागरूकता के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के संबंध में भी अनिवार्य रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। देश पर आई इस आपदा मे आप द्वारा विपरीत परिस्थितियों में अपनी ग्राम पंचायत के प्रथम व्यक्ति के रूप में अब तक अत्यंत प्रशंसनीय कार्य किया गया है तथा आपसे आगे भी इसी प्रकार के कार्य की उम्मीद है आपका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 30 March 2020
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के नाम जारी किया अपील
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment