Friday, 27 March 2020

जिलाधिकारी ने खुनुवा बार्डर का निरीक्षण किया

सिद्धार्थ नगर : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आज दोपहर में खुनुवा बार्डर का निरीक्षण किया।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के प्रवेश द्वार तक गए और सील किए सीमा को देखा ।बाजार में भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसी को प्रवेश न करने दिया जाए।और न ही कहीं पर भीड़ इकट्ठी हो। सरकारी प्रयास युद्धस्तर पर चल रहा है।आपकी सुरक्षा ही सबका बचाव है ।केवल दवा किराना और सब्जी को छोड़कर अन्य सामानों को डोर टु डोर पहुंचाएं ।जो भी नियम तोड़ रहा हो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...