Sunday, 29 March 2020

जोगिया उदयपुर थाने ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों से 1800 रुपये का ई-चालान काटा

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक,के आदेश के क्रम में कोरोना, वायरस जिसके संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में  आज दिनांक 29 को अंजनी कुमार राय थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में निषेधाज्ञा,लाकडाऊन का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 4 वाहनों से 1800 रुपये ई-चालान किया गया |


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...