Friday, 27 March 2020

जुम्मे की नमाज घरों में पढ़ी गई

बांसी। क्षेत्र के मिठवल ब्लाक अंतर्गत गांवों मैं जुम्मे की नमाज घरों में पढ़ी गई ।
कोरोना वायरस से प्रभावित समाज की सुरक्षा को देखते हुए राज्य में धारा 144 लगा दी गई है । इसके साथ ही सामूहिक स्थानों पर लोगों को ना जुटने की हिदायत भी दे दी गई है । स्वास्थ्य के मद्देनजर की जा रही कार्यवाही पर सबका साथ मिला और आज जुम्मे की नमाज घरों में पढ़ी गई ग्राम पंचायत बेलगडी, महोखवा, जमुनी, कुल्हुई,बेलगडा सहित कई स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के बाद देश और समाज के लिए दुआ मांगते नजर आए।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...