बांसी। पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियन्त्रण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा किए गए लाक डाउन” के दृष्टिगत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में व राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी महोदय बासी के निर्देशन में आज दिनांक 27.03.2020 को शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी मय हमराहियान के क्षेत्र में भ्रमणशील था कि सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा सिलेंडरों की जमाखोरी/कालाबाजारी की जा रही है कि उक्त सूचना से एसडीएम महोदय बासी को अवगत कराते हुए पूर्ति निरीक्षक तहसील बांसी के साथ छापेमारी कर एक व्यक्ति को 08 भरे व 08 खाली कुकिंग गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया व पूर्ति निरीक्षक के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 76/ 2020 धारा 3/7 ईसी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया|
गिरफ्तार अभियुक्त
रिजवान पुत्र अब्दुल एकहार निवासी मोहल्ला नेहरू नगर थाना कोतवाली बांसी का है और
बरामदगी में 08 भरे व 08 खाली कुकिंग गैस सिलेंडर पकड़े गए।गिरफ्तार करने वाली टीम में शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी,जय नरायन पूर्ति निरीक्षक तहसील बांसी ,उप निरीक्षक अजय सिंह,उपनिरीक्षक रविकांत मणि,हेड कांस्टेबल शैलेश सिंह कांस्टेबल पंकज सिंह शामिल रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Friday, 27 March 2020
खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने पर की गई कार्यवाही
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल
* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment