सिद्धार्थनगर। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते प्रभावों को रोकने हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिले के एक राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील जारी करने का निर्देश दिया है। उच्च शिक्षा विभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा यह अपील प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकाश के ओर से जारी की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी, सिद्धार्थनगर के जनपदवासियों से अपील करता है कि वर्तमान कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके प्रभावों को नजर रखते हुए सभी संक्रमण से बचने का प्रयास करें। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें। सभी से अनुरोध है कि सोशल डिस्टन्सिंग बनायें, साफ-सफाई रखें, अपने घर में रहें, आवश्यक होने पर घर का कोई एक सदस्य बाहर जाते समय अपने चेहरे, नाक, कान को मास्क इत्यादि से ढक ले। सूखी खाँसी, बुखार आने पर तुरन्त डॉक्टर और पुलिस से संपर्क करें, अपने आस-पास जिनके यहाँ राशन से सम्बन्धित कठिनाई हो उनकी सहायता करें, सकारात्मक विचार बनाये रखें। सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दें व सभी का कर्त्तव्य है कि जिम्मेदार नागरिक बनकर सरकार का सहयोग करें। यह अपील महाविद्यालय के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment