Monday, 30 March 2020

कोटे के राशन वितरण में सुरक्षा का किया गया अहवान

डुमरियागंज। हसील स्तरीय प्रशासनिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी ट्रस्ट एवं जन सहयोग से प्रत्येक कोटेदारों को दो-दो मास्क तथा 2-2 साबुन दिया जाएगा ।पूर्ति निरीक्षक सुरक्षा गार्ड सहित और प्रशिक्षण में तहसील डुमरियागंज से संबद्ध  प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी श्री उत्कर्ष के साथ गांव-गांव कोटेदारों के घर जाएंगे। समझाएगे ।२ मास्क -२साबुन कोटेदारों को देंगे। पूर्ति निरीक्षक के लिए  उप जिलाधिकारी के साथ  डाक बंगला डुमरियागंज में  एक कमरा आरक्षित किया गया है  वह  24 घंटे  उपजिलाधिकारी डुमरियागंज श्री उत्कर्ष के साथ रहेंगे  और प्रत्येक कोटेदारो  से घर जाकर 3 दिन के अंदर संपर्क करेंगे उपजिलाधिकारी श्री उत्कर्ष को निर्देशित किया गया है कि पूर्ति निरीक्षक किसी प्रकार की लापरवाही करें तो उनके विरुद्ध मुकदमा कर जेल भेजने की कार्रवाई करें।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...