त्रिलोकपुर। पुलिस द्वारा उप-जिलाधिकारी इटवा के नेतृत्व में रोड पर पैदल यात्रा कर रहे मजदूरों,श्रमिकों को भोजन, पानी , बिस्किट आदि की व्यवस्था व मेडिकल जांच के उपरान्त उनके गृह जनपद लखीमपुर खीरी भिजवाया गया | पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये निर्देश कि रोड पर मिले यात्रियों की हो मदद के क्रम में थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.03.2020 को बांसी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पुल निर्माण का काम कर रहे मजदूर,श्रमिक जो कोरोना वायरस के डर के कारण बांसी से पैदल चल कर आ रहे थे को उपजिलाधिकारी इटवा व श्री रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के द्वारा कोहड़ौरा तिराहे पर रोककर भोजन,पानी, बिस्किट आदि की व्यवस्था करायी गयी तत्पश्चात मेडिकल जांच के उपरान्त त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा मजदूरों ,श्रमिकों को टैम्पू-ट्रैवलर गाड़ी नम्बर UK 08PA 0626 से उनके गृह जनपद लखीमपुर खीरी भिजवाया गया । समस्त श्रमिक,मजदूरों द्वारा पुलिस-प्रशासन की इस पहल से भाव-विभोर होकर अपना स्नेह दिए ।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 28 March 2020
मानवीय मदद के पश्चात त्रिलोकपुर पुलिस ने 08 श्रमिकों को पहुंचाया लखीमपुर खीरी
कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment