Saturday, 28 March 2020

महामारी के इस आपदा में पेंदा गांव में सफाई कर्मी ही नहीं

डुमरियागंज विकास खंड का ग्राम सभा पेंदा इस समय सफाई विहीन है और जिम्मेदार जान बूझ कर अंजान होकर बैठे हैं । लगभग 2 हजार से ऊपर की आबादी वाला घने बसे गांव में गांव के लोग खुद झाड़ू लगाने के लिए विवश हैं। ग्राम पंचायत के तरफ से बनी नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार 8-10 माह से किसी की नियुक्ति नहीं हुई है।तब जबकि कोरेना वायरस के कारण सरकार सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है ऐसे मौके पर जिम्मेदार उदासीन हैं। नालियां ओवरफ्लो होकर बने मार्गों पर बह रही है तो जगह जगह कूंडे का ढेर लगा हुआ है। इससे घरों तक जाने वाला रास्ता भी अवरुद्ध हो रहा है।हर स्थान पर जमा पानी मच्छर और मलेरिया को आमंत्रित कर रहे हैं। इस बारे में ग्राम प्रधान संजय कुमार चौबे ने कहा कि मैं कई बार ब्लाक पर जाकर ए डी ओ डुमरियागंज से सफाई कर्मी के नियुक्ति का अनुरोध किया हूं पर उन्होंने कभी ध्यान ही नहीं दिया है बार बार कहने पर कहते हैं कि वहां कोई जाना ही नहीं चाहता है। ग्रामीणों में सुभाष चौबे, मनोज चौबे,सीबड,सोनू यादव,मन्नू यादव,प्रताप तिवारी और राजू ने ऐसी आपात परिस्थिति में सफाई कर्मी नियुक्ति की जाने की मांग की है इस बारे में  ए डी ओ डुमरियागंज ने कई बार रिंग करने के बावजूद फोन के रिंग टोल में महामृत्युंजय मंत्र सुनाया परन्तु फोन रिसीव नहीं किया। जबकि डीपीआरओ अनिल सिंह ने कहा कि अभी ढाई सौ गांव में सफाई कर्मियों की नियुक्ति नहीं है, मैं बात करके व्यवस्था करा रहा हूं


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...