Thursday, 26 March 2020

मुंबई से आए 66 लोगों का बेंवा बार्डर पर कराया गया क्वाॅरेंटाइन

डुमरियागंज। बाहर के राज्यों से वापस आने वालों को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद ही छोड़ा जा रहा है । प्रशासन किसी किस्म का रिस्क उठाना नहीं चाहता हैं।मुंबई से बस द्वारा आए हुए व्यक्तियों का क्वॉरेंटाइन बेवा बॉर्डर पर किया गया जिसमें उनको मोहर लगाई गई। कुल 66 व्यक्ति मुंबई से आए हुए है। डुमरियागंज के 45  व्यक्ति, इटवा के 7 व्यक्ति शोहरतगढ़ के 3 व्यक्ति ,नौगढ़ के 1 व्यक्ति, बांसी के 1व्यक्ति ,जनपद बलरामपुर के 6,व्यक्ति ,जनपद महाराजगंज के  1व्यक्ति आए हैं उन्हे सलाह दी गई है कि 15 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें और वह अपने घर से बाहर कहीं पाए जाते हैं तो गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।इस मौके पर तहसीलदार डुमरियागंज थानाध्यक्ष डुमरियागज  एवं स्वास्थ्य टीम  उपस्थित रही


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...