Friday, 27 March 2020

मुनाफाखोर और कालाबाजारी करने वाले हो गए सक्रिय

डुमरियागंज। जैसा कि अंदेशा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ मुनाफाखोर और कालाबाजारी करने वाले लोग इस आपात में सक्रिय हो जाएंगे।
डुमरियागंज के ग्रामीण इलाकों में मुनाफाखोर सक्रिय हैं।आम उपयोग की वस्तुओं को मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। पेट की आग से परेशान जनता विवश होकर खरीदने पर मजबूर हैं। प्रशासन के बार बार चेतावनी के बावजूद मुनाफाखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तहसील क्षेत्र के गांवों में दुकानदारों द्वारा शोषणकारी प्रवृत्ति सामने आ रही है।कोनकटी चौराहे पर दाल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर दी गई है। सोयाबीन तेल आदि का भी मनमाना दाम वसूला जा रहा है।इसी तरह मोतीगंज, भड़रिया सहित अन्य कई स्थानों पर करतूत जारी है। सब्जियों का दाम दुकानदारों के इच्छा पर हो गई है। अधिक दाम लेने के लिए अगर किसी ने कुछ कहा तो दुकानदार मत खरीदो कह कर चुप करा दें रहे हैं।
इस बारे में तहसीलदार डुमरियागंज ने कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सचल दस्ता बना हुआ है किसी भी कीमत पर गलत नहीं होने दिया जाएगा।दस्ता पूरी तरह सबको निगाह में रख रहा है।अगर अधिक दाम वसूलते कोई मिला तो कठोर कार्रवाई होगी।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...