Sunday, 29 March 2020

नहीं हो रहा निषेधाज्ञा,लाक डाउन का असर , सुबह-शाम भीड़ का नज़ारा

सिद्धार्थ नगर। देश भर में लाक डाउन चल रहा है प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू है । जिसमें 05 या उससे अधिक लोगों को एक साथ इकठ्ठा होने पर प्रशासन ने सख्ती से मना किया है। कुछ पर कार्रवाई भी हो रही है । बावजूद ग्रामीण चौराहे सहित छोटे बड़े कस्बों में धड़ल्ले से निषेधाज्ञा भंग हो रहा है।
जिले में कमान संभाले जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सख्ती बरत रखी है। संक्रमण को देखते हुए सामूहिक स्थानों पर भीड़ के एकत्रित होने पर निषेधाज्ञा तोड़ने वालो के खिलाफ और मोटरसाइकिल लेकर निरुउद्देश्य घूमने वालों पर कार्रवाई हो रही है।इन सबके बाद भी सुबह शाम चौराहों पर निठल्लों की भीड़ जुट रही है।बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले लोग भी इस भीड़ में शामिल हो रहे हैं।शोषल डिस्टेंशिंग की बात मजाक साबित हो रहा है। अगर इन लोगो से नियमों की बात की जाए तो अनसुने होकर अपनी धुन में रम जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने माइक और गश्ती के माध्यम से इकट्ठा न होने का संदेश बार बार दे रही है। इन लोगों के कारण जहां व्यवस्था भंग हो रहा है वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी संकट उमड़ रहा है ।ऐसे लोग पुलिस की गाड़ी देखते ही नौ-दो ग्यारह हो जा रहे हैं और गाड़ी के जाते ही फिर इकट्ठा हो जा रहे हैं। अधिक भीड़ सब्जी के दुकानों के आगे इकटृठा हो रहा है। दुकानदार अपने काम में व्यस्त हो जा रहे हैं तो मना करने के बावजूद लोग इकट्ठे हो रहे हैं।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...