Saturday, 28 March 2020

निषेधाज्ञा तोड़ने के खिलाफ मोहाना पुलिस ने 02 को पहुंचाया कोर्ट

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में कोरोना, वायरस जिसके संक्रमण  से बचाव,नियंत्रण के दृष्टिगत। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक। 25मार्च से 21 दिवस तक संपूर्ण प्रदेश में लाक डाउन जारी करने का निर्णय लिया गया है। के संबंध में आज दिनांक 28 को राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना मोहाना के नेतृत्व में निषेधाज्ञा,लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। मोहाना पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 151/1107/116 crpc ग्राम रामगढ टोला गोपीजोत से अब्दुल रहमान उर्फ कुर्बान अली पुत्र असरफ अली थाना मोहाना सि0नगर तथा ग्राम दुल्हा सुमाली टोला ककरहवा से विशाल चतुर्वेदी पुत्र भारत भूषण चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर मानयीय न्यायालय SDM कोर्ट सिद्धार्थनगर रवाना किया ।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...