Monday, 30 March 2020

पथरा बाजार थाने ने  निषेधाज्ञा में 01 वाहन किया सीज 08 वाहनों का 20200/रुपये का किया ई चालान

 पुलिस अधीक्षक महोदय  आदेश के क्रम में कोरोना वायरस जिसके संक्रमण से बचाव,नियन्त्रण के दृष्टिगत उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 25 मार्च से 21 दिवस तक सम्पूर्ण प्रदेश में लाकडाउन जारी करने का निर्णय लिया गया है के सम्बन्ध में  मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री महेन्द्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 30 को महेंद्र चौहान  थानाध्यक्ष पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में  निषेधाज्ञा,लाकडाऊन का उलंघन कर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 01 वाहन को सीज किया गया तथा कुल 08 वाहनो से 20200/- रुपया  का ई-चालान किया गया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...