इटवा सिद्धार्थनगर। पूर्वांचल विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल सोनी व सदस्य आशुतोष सिंह ने स्थानीय कस्बे के किराना दुकानदारों को डोर टू डोर जाकर सोशल डिस्टेंस के बारे में बताकर जागरूक किया और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने के लिए अपील भी किया। इसी क्रम में ग्राम बिशुनपुर बैराडिह में डोर टू डोर जाकर साबुन वितरण किया एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए संगठन के सदस्य आशुतोष सिंह ने ग्राम के सभी पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों को बताया कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है । ना ही कोविड 19 का कोई टीका ही विकसित किया गया है। आपकी स्वच्छता एवं बचाव ही एकमात्र इलाज है।
पूर्वांचल विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल सोनी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए बताया कि
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए कच्चे मांस के सेवन से निश्चित रूप से बचना चाहिए सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें.हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं.हाथ धोने के बाद टिशू एवं स्वच्छ कपड़े का प्रयोग कर उसे पोछ लें.छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है.जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें.लोगों को बार-बार अपने चेहरे,नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए.लोगों को एक दूसरे से दूर रहने, वर्क फ्रॉम होम करने और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं बढ़ाने की सलाह दी।कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए अपने कमरे का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रखें. इससे वायरस के संक्रमण कम होने संभावना होती है.दरवाजे-खिड़कियों को खुला रखकर ताजी हवा में सांस लें तो कोरोना वायरस
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Friday, 27 March 2020
पूर्वांचल विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया अभियान
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल
* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment