सिद्धार्थ नगर। शनिवार को राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर द्वारा गठित थाना स्थानीय पुलिस टीम को जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि बाँसी स्टैण्ड व भीमापार में एक साथ पाँच- पाँच लोग इकट्ठे हैं, जो शासन- प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत दिये गये निर्देश के बावजूद भी उक्त स्थान पर इकट्ठे हैं, जिससे कोरोना महामारी के फैलने की प्रबल सम्भावना है । उक्त सूचना पर तत्समय थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा गया तो पाँच – पाँच लोग एक साथ एकत्र होकर आपस में चर्चा कर रहे हैं । मौके पर नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताकर 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्त मौके का लाभ लेकर भाग गये । उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 82, 83/2020 धारा -188, 269 भा.द.वि. पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण नियामुद्दीन निवासी बुधनगर,अजय वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी जगदीशपुर राजा,आशीष पुत्र ताराचन्द जायसवाल निवासी रामनगर,सुभाष गौड़ पुत्र कृष्णा गौड़ निवासी रामनगर,नसीमुद्दीन पुत्र शाहमुद्दीन निवासी आजादनगर ,कृष्णा पुत्र पूर्णवासी निवासी भीमापार,आकाश पुत्र गोपीचन्द निवासी भीमापार,सोनू पुत्र सुरेश निवासी भीमापार के हैं और
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
एस आई जयप्रकाश दूबे थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थ एस आई विश्वमोहन राय
एस आई रमेश साहनी रामअशोक यादव
हेड कांस्टेबल रामप्रताप , कांस्टेबल पारसनाथ यादव,पारसनाथ यादव,सतेन्द्र गौड़, कविन्द्र चौहान,अभय यादव शामिल रहे ।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 28 March 2020
सूचना पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के संबंध में 08 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज
कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment