Friday, 27 March 2020

तहसीलदार शोहरत गढ़ ने बढ़ा कर लिया गया गैस का मूल्य कराया वापस

शोहरत गढ़ मुनाफाखोरी के विरुद्ध तहसील प्रशासन की नीति सही साबित हो रहा है।
कई लोगो की गैस सिलिंडर के अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायत  पर तत्काल तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल बभनी बाजार शोहरतगढ़ जांच करने पहुचे,मौके पर गैस ले रहे उपभोगता अमित जैसवाल ,इश्तेखार तथा अब्दुल मजीद की पत्नी तज्जबुन्निशा ने लिखित रूप से बताया कि माँ जगदम्बा इंडेन गैस एजेंसी ,टिकरी के द्वारा निर्धारित मूल्य 875 rs की जगह 920 रुपया लिया जा रहा है।मौके पर गैस बांट रहे हॉकर चंद्रेश ने भी अधिक मूल्य लिए जाने की बात स्वीकार की।तहसीलदार शोहरतगढ़ ने तत्काल गैस एजेंसी के मालिक से जब नियम क़ानून की बात की तो तत्काल मालिक ने माफी मांगते हुए अपने हॉकर को अधिक मूल्य वापस करने को तुरंत कहा । और निर्धारित मूल्य पर गैस देने का निर्देश दिया।तहसीलदार शोहरतगढ़ ने बताया कि इस समय सम्पूर्ण देश कोरोना जैसी अंतरराष्ट्रीय आपदा से जूझ रहा है,जमाखोरी व अधिक मूल्य लेना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है,आवस्यक वस्तु अधिनियम में करवाई की जाएगी।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...