Saturday, 28 March 2020

टीचर एसोसिएशन संतकबीरनगर ने जारी किया अपील

सन्तकबीरनगर में कोरोना वायरस को लेकर कर्म योग विद्यापीठ संस्कृत उ०मा०वि०कोटिया बेलहर प्रधानाचार्य हरिठशचन्द्र पाण्डेय,आदर्श बिधा विलास  पाठशाला धर्मसिंहवा बाजार प्रधानाचार्य इन्द्रासन मिश्र,पूज्य श्री बीरा बाबा रामदुलारे शुक्ल, नेता जी सुभाषचन्द्र बोस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मेंहदूपार
प्रधानाचार्य वृजेश कुमार पाण्डेय ने सन्तकबीरनगर के समस्त अभिभावकों,पेरेन्ट्स, टीचर्स एसोसिएशन,मदर एसोसिएशन द्वारा किया गया अपील।प्यारे बच्चों हम सब आपके अभिभावक माता-पिता हैं। एवं हम सबसे बड़ा आपक शुभचिंतक नहीं हो सके आप आप को अवगत कराना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिल कर लड़ाई लड़नी है। मा०प्रधानमंत्री जी ने स्वंय सभी का आहवान किया गया है। और सहयोग मांगा गया है।उत्तर प्रदेश सरकार/भारत सरकार द्वारा 25 मार्च से 21 दिवस तक सम्पूर्ण प्रदेश में लाकडाउन जारी किया गया है।अत: हम सब आपसे निवेदन करते हैं। कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थान पर अनावस्यक रुप से न जाएं और अपने-अपने घरों,हास्टल अथवा जहां भी हैं वहीं रहें टे्न,बस, हवाईजहाज या किसी भी तरह के भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक वाहनों, साधनों से यात्रा न करें। इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। प्यारे बच्चों घर, हास्टल या जहां पर हैं वहीं रह कर सुरक्षित रहें देश एवं राष्ट्र के हित में इस लड़ाई के दौरान सहयोग करें।


No comments:

एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या होगी नई कीमत

सरताज आलम सिद्धार्थनगर। आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी...