Sunday, 29 March 2020

उप जिलाधिकारी ने जारी किया कोटेदारों को दिशा निर्देश

डुमरियागंज : डुमरियागंज के उप जिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने रविवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोटेदारों को दिशा निर्देश जारी किया है।
 उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम प्रधान ,समस्त सभासद,समस्त कोटेदार अपने ग्राम या वार्ड क्षेत्र में  रहकर कोरोना से लड़ने के लिए आम नागरिकों का सहयोग करेंगे। सहयोग के लिए आदेश किया गया है। सोशल डिस्टेंस कम से कम 2 मीटर दूरी रखेंगे ।ग्राम वासियों को घर में रहने के लिए अनुरोध करेंगे ।कोटेदार द्वारा राशन बांटे जाने पर हाथ धुलवाकर घर-घर राशन दिलवाना सुनिश्चित करेंगे। भीड़-भाड़ नहीं लगने देंगे। व्यक्ति कोई बीमार होता है तो सूचना देंगे।। विदेश , अन्य राज्य ,जिले से आए व्यक्तियों के संबंध में सूचना देंगे। गांव में जनसहयोग से एक आपात खद्यान्न कोष बनाएंगे तहसील से निर्देश मिलने पर वितरण कराएंगे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...