Wednesday, 15 April 2020

10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को गोल्हौरा पुलिस ने पकड़ा

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब कच्ची शराब, अपमिश्रित शराब के बिक्री,तस्करी को रोकने एवं अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के संबंध में आज दिनांक 15 को श्री शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गोल्हौरा के निर्देशन में उप-निरीक्षक बलजीत कुमार राव व उप-निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव द्वारा अभियान के तहत एक व्यक्ति से 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त हरीश पुत्र हत्ता राम निषाद साकिन गोनहा ताल थाना गौल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना गोल्हौरा पर मुकदमा अपराध संख्या। 48/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीक़त कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...