सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 24.03.2020 की रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन कर दिया गया है इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की गई है। जनपदवासी अपने घरों से रहें बाहर न निकले तथा अपने हाथों को साबुन व हैंडवास से 30 सेकंड तक धुले एवं साफ- सफाई रखें।
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 10.04.2020 तक निराश्रित बेसहारा योजना के अंतर्गत कुल 12800 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 10 अप्रैल 2020 तक 404214 कार्ड धारकों को 9891.685 मी0 टन खाद्यान्न गेंहूॅ, चावल वितरित किया गया है। निःशुल्क खाद्यान्न अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जिनका जाब कार्ड बना है और क्रियाशील हैं, श्रम विभाग/नगर निकाय द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है शेष कार्ड धारको को रू. 2.00/किलो गेंहूॅ, रू0 3.00/ किलो चावल की दर से प्रति व्यक्ति 03 किलो गेंहूॅ, 02 किलो चावल दिया जा रहा है।
जनपद में दिनांक 10.04.2020 को 14 सरकारी व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Friday, 10 April 2020
14 कम्युनिटी किचन में 4228 और निजी संस्थाओं ने 341 किचन में 6128 लोगों को कराया भोजन- पुलकित गर्ग
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment