डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत कुल 8 क्वॉरेंटाइन भवनों में 325 सत्य व्यक्ति क्वॉरेंटाइन किए गए हैं जिसमें से दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल हुदा ग्राम तलवा तड़वा स्थित विद्यालय से 15 व्यक्तियों को जिन्होंने 14 दिन विद्यालय में पूरा कर लिया था, विधायक डुमरियागंज द्वारा गमछा और मास्क देकर सम्मानित करते हुए रवाना किया गया। विधायक द्वारा जनता से अपील की गई कि शासन की योजनाओं का मूर्त रूप तहसील डुमरियागंज में किया जा रहा है ,जहां आश्रय स्थल में रहने वाले व्यक्तियों का घर की तरह देखभाल की जा रही है और रवाना हुए व्यक्तियों से यह भी अपील की कि वह 14 दिनों तक अपने घर में ही रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें । सम्मान राशन और 14 दिन तक तहसील प्रशासन द्वारा की गई समुचित व्यवस्था के प्रति रवाना व्यक्तियों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया । तहसील प्रशासन द्वारा की कार्रवाई में-रवाना करने से पूर्व चिकित्सीय परीक्षण कराया गया चिकित्सा परीक्षण में उनका स्वास्थ्य ठीक पाया गया ।रवाना करने से पूर्व शासन द्वारा निर्धारित मानक अनुसार 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 लीटर तेल नमक आदि उपलब्ध कराया गया। उन्हें बस से रवाना किया गया और निर्देशित किया गया कि वह अपने घरों में 14 दिन रहेंगे।बस के साथ क्वॉरेंटाइन टीम भी रवाना की गई ,उन्हें 14 दिनों के लिए घर में कोरंटाइन रखा जाएगा। 15 व्यक्तियों की मोबाइल नंबर लिए थे, प्रतिदिन उन्हे फोन कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। जिसकी पुष्टि ग्राम प्रधान ,आशा द्वारा की जाएगी।14 दिन रहने वाले व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा भोजन उपलब्ध कराया गया जिसका आभार आश्रय स्थल के व्यक्ति के द्वारा रवाना होते समय दिया गया। तहसील डुमरियागंज द्वारा विशेष पहल की गई है कि यदि कोई व्यक्ति आश्रय स्थल में आता है तो उसे सबसे पहले Mortin coil, कंघी, टूथपेस्ट, ब्रश, मंजन, आदि दिया जाता है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 20 April 2020
तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त कर घर पहुंचे 15 क्वारेंटाइन व्यक्ति
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment