सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 28.04.2020 तक निराश्रित बेसहारा योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 20283 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है। दिनांक 28.04.2020 तक निराश्रित बेसहारा योजना (शहरी) के अंतर्गत कुल 9171 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है।मनरेगा योजनान्तर्गत दिनांक 28.04.2020 तक 51714 मानव दिवस सृजित किया गया है। दिनांक 28.04.2020 तक 1054 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना का कार्य चल रहा है। दिनांक 28.04.2020 तक श्रम विभाग में कुल 6946 पंजीकृत श्रमिकों कोे लाभान्वित किया गया है। जनपद में दिनांक 28 तक कुल 410 व्यक्तियों का सैम्पल कोविड-19 जांच हेतु प्रेषित किया गया है। दिनांक 28.04.2020 तक गांव-गांव जाकर पोस्टमैन द्वारा कुल 12359 निकासी ट्रांजेक्सन कराया गया। दिनांक 27.04.2020 तक टेली मेडिसिन के माध्यम से 761 लोगों को परामर्श दिया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 28 अप्रैल 2020 तक 432787 कार्ड धारको को 8939.420 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न चावल वितरित किया गया है। नये राशन कार्ड 1141 बनाये गये हैं। उज्जवला योजनान्तर्गत दिनांक 01अप्रैल से 28 तक 92799 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
दिनांक 29.04.2020 तक जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइनः- जिला अस्पताल में कुल 22 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन में रखे गये है। ग्रामीण व शहरी आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन में एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 2673 लोग रखे गये है। 2877 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है।
जनपद में दिनांक 29.04.2020 को 19 सरकारी,कम्युनिटी किचन में 6061 लोगो को तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 03 किचन संचालित है जिसमें 1800 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Wednesday, 29 April 2020
28अप्रैल तक कुल 410 लोगों का सैंपल कोविड-19 जांच हेतु हुआ प्रेषित-पुलकित गर्ग
हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम
सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment