Friday, 17 April 2020

आदर्श नगर पालिका बांसी ने कंटेनर मशीन से कराया छिड़काव

बांसी।शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड़-19) के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु नपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी के कुशल निर्देशन पर अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार के कुशल नेतृत्व में वाटर टैंकर से कंप्रेशर मशीन द्वारा नगर के सार्वजनिक. स्थलों  एवं नगर पालिका के के विभिन्न वार्डों की गलियों तथा नगर  क्षेत्र सहित नगरपालिका कार्यालय  नगर में स्थित एटीएम मशीनों को भी सैनिटाइज कराया गया है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते एटीएम मशीनों पर कैश के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। इसी को देखते हुए एटीएम एवं बैंक को सैनिटाइज कराए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया नगर का हर सार्वजनिक स्थान सैनिटाइज होना बहुत जरूरी है क्योंकि कोविड-19 महामारी बीमारी मात्र छूने से ही होती हैं।कोरोना के संकट से बचाने के  लिए प्रधानमंत्री से लेकर सफाई कर्मी तक देश की जनता को बचाने में लगे हैं इसी प्रकार बांसी नगरपालिका अपने नगर वासियों को बचाने में भरसक प्रयास कर रही है जिससे नगर वासी स्वस्थ रह सकें। इसके लिए नगरपालिका पूरी तरह से तात्पर्य है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...