Sunday, 19 April 2020

आन लाइन पेंटिंग मे किशोर बच्चों ने दिखाई अपने उंगलियों का हुनर

दिल्ली। प्यारे फाउंडेशन द्वारा एक ऑनलाइन ड्राईंग व पेन्टिंग की प्रतियोगिता करवाई गई। इस का विषय रखा गया कोरोना । इस आन लाइन प्रतियोगिता में
कुल प्रतिभागी 79 रहे। इनकी उम्र सीमा 07 से 14 वर्ष थी।इसमेंं जज अम्लेंदू कुमार थे जो लिमका बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है। इस प्रतियोगिता की संयोजक थी कनुप्रिया। प्रतिभागियों ने बडा कुशल प्रदर्शन किया। इसके अध्यक्ष डॉक्टर अंजलि थपलियाल कौल ने कहा कि किशोरावस्था ज्ञान ग्रहण करने का प्राइमरी स्टेज होता है इसलिए ड्राइंग व पेंटिंग से उनके बुद्धि और जानकारियों का प्रभाव समझा गया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...