Saturday, 18 April 2020

आपदा में राहत का पिटारा खोले भारत भारी के ग्राम प्रधान

डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के भारत ‌भारी‌ में ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ने किया सराहनीय कार्य किया है।गरीबों को ब राशन बांटे और लाक डाउन के दौरान रोज कमाने खाने बाले दिहाडी मजदूरों के लिए प्रधान रमन पाण्डेय ने गरीब परिवारों को चिन्हित कर शनिवार को खाद्यान्न के साथ जरूरत की आवश्यक चीजों का वितरण किया गया  ताकि उनकी ग्राम पंचायत में कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रधान होने का गौरव प्राप्त हुआ की इस संकट की घड़ी मे गरीब परिवारों के लिए खाद्यान्न समेत जरूरत की आवश्यक चीजों का वितरण किया गया।


No comments:

एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या होगी नई कीमत

सरताज आलम सिद्धार्थनगर। आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी...