आगरा। करुणा राहत कोष के अंतर्गत (1/४/२०२० -६/४/२०२०) सेवा का छटवें दिन आर्यसमाज नाई की मंडी आगरा द्वारा लगातार राहत सामिग्री का वितरण जारी रही। जिसे लगातार जारी रखने की आर्यसमाज के स्वयंसेवकों काफी उत्साह है वर्तमान में शहर में समाज के लोग भी दान व सामिग्री का सहयोग किया जा रहा है।
आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में बलि वैश्वदेव यज्ञ एवं मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए
आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने जिस समय मनुष्य अपने घर से भी नहीं निकल पा रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में भी प्रातः काल से लेकर दोपहर तक श्रद्धा के साथ आर्य समाज के नियम संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है कि भावनाओं को अपने हृदय में संजोकर बड़े ही उत्साह के साथ आज प्रातः काल अंतर्देशीय संस्कृत विद्यालय धनौली, दयालबाग आदि विभिन्न स्थानों पर सहयोग करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए और गौ चारा रथ कामयानी हौस्पीटल सिकंदरा बोदला और भी विभिन्न स्थानों पर गौ माता की सेवा की गौ चारा रथ मनोज खुराना (प्रधान) अनुज आर्य (मंत्री) अश्वनी दुबे (संचालक )व चंद्रप्रकाश सरीन के सहयोग से आज का सेवा कार्य संपन्न हुआ आर्य समाज की अनेकों परिवारों की राहतसेवा को देखते हुए शहरवासियों ने आर्य समाज नाई की मंडी के आगरा के सराहनीय राहत कार्यों की बहुत ही भूरि-2 प्रशंसा की है।
No comments:
Post a Comment