Wednesday, 15 April 2020

अभिभावक सोशल मीडिया के लिए किशोरों पर रखें ध्यान

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सिद्धार्थनगरवासियों से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक ट्विटर, ह्वाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक इत्यादि) पर कोई भी ऐसी पोस्ट,पिक्चर,विडियो इत्यादि पोस्ट,शेयर,फॉरवर्ड,लाईक ना करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की सम्भावना हो।नोवेल कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित कोई भी पोस्ट बिना उसकी सत्यता की पुष्टि किये फॉरवर्ड,शेयर करने से बचे । सभी अभिभावकों से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अनुरोध किया गया है कि अपने बच्चों विशेषकर किशोरों पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक पोस्ट,टिप्पणी करने उनके बच्चों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिससे उसका भविष्य भी खराब हो सकता है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...