बांसी ,एक अपहरण की घटना को लेकर बांसी पुलिस घंटों तक हलकान रही । मामला झूठा और बनाया लगने पर राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रहमतुल्लाह साकिन गाँधीनगर नरकटहा थाना,कोतवाली बाँसी जनपद-सिद्धार्थनगर द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि मेरा लड़का मेराज सुबह 6:00 बजे अपनी स्कूटी से तेल लेने गया था अपने मोबाइल नम्बर से फोन करके बताया कि मुझे कुछ लोग पकड़ लिये है तथा छोड़ने के लिये 1,500,00 रूपये की मांग कर कहे है । इस सूचना पर मेराज के मोबाइल नम्बर की लोकेशन सर्विलांस सेल से प्राप्तकर शैलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसी मय पुलिस बल व आवेदक के पिता को साथ लेकर काफी प्रयास के बाद मेराज उपरोक्त को मिठवल रोड से बरामद किया गया तथा अपहपण करने वालो के बारे मे पूछने पर बताया की मेरा अपहरण नही हुआ था मैने अपनी महिला-मित्र को दवा देने के लिये अपहरण की झूठी सूचना अपने मोबाइल से अपने पिता जी को देकर पैसे की मांग किया था । कि मेराज पुत्र अहमद साकिन गांधीनगर नरकटहा थाना,कोतवाली बांसी सिद्धार्थनगर को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।गिरफ्तार व्यक्तिमेराज पुत्र अहमद सा0 गाँधीनगर नरकटहा कि है और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक,शशांक कुमार सिंह उ0नि,शेषनाथ यादव उ0नि0,आरक्षी दिलीप द्विवेदी आरक्षी प्रभाकर राज सिंह
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 20 April 2020
अपहरण की झूठी सूचना पर हलकान हुई बांसी पुलिस
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment