बांसी : कोरोना वायरस महामारी ने तहलका मचा रखा है । छींक,स्पर्श और कुछ रेंज तक हवा में रहने वाले वायरस से बचाव के लिए खुद सुरक्षित हो कर संपूर्ण सरकारी एजेंसियों के साथ समाज का जागरुक वर्ग उतर आया है।हर समझदार के मुंह पर मास्क और हाथों में गलव्स नजर आ रहे हैं।
ऐसे स्थित में आदर्श नगर पालिका बांसी के अध्यक्ष और साथ में सभासद के द्वारा कमजोर लोगों को दी जाने वाली सहायता के समय खुद असुरक्षित नजर आए।सहायता देते समय मा. अध्यक्ष जी के चेहरे पर लगे मास्क के ऊपर नाक पूरी तरह खुली नजर आ रहा है।इसके साथ ही दोनों हाथों में गल्व्स नहीं लगाए हैं ।ये तो हुए माननीय अध्यक्ष महोदय । सभासद जी ने न तो मास्क पहना है और न ही गल्व्स पहन रखे हैं ।यही स्थिति सहायता पाने वाले आदमी का भी है।सभासद महोदय लाक डाउन में बिना मास्क और गलव्स लगाए पूरा दिन नगर पंचायत दफ्तर में बैठ कर ,आवश्यक कार्य से आने वालों को लाक डाउन का फायदा कम और नुकसान अधिक की बात समझाते रहते हैं।
इस तरह से असुरक्षित होकर जब जिम्मेदार नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासद जब खुद कार्य कर रहे हैं तो समाज के संघर्षशील तबके की बात ही क्या कहीं जाय। जिलाधिकारी ,कप्तान और सीडियो के साथ पूरा जिला सुरक्षित होने और करने की जो आवाज लगा रहा है संभवतः इनके कान तक नहीं पहुंचा है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Sunday, 5 April 2020
असुरक्षित तरीके से आदर्श नगर पंचायत बांसी के चेयरमैन दे रहे हैं सहायता
कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment