आगरा। कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचाव को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों से बांटा जाने वाला पुष्टाहार का वितरण अब डोर-टू-डोर शुरू कर दिया गया। बांह विकासखंड में बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पुष्टाहार को बांटा गया। घर पर पोषाहार पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
मुख्य विकास अधिकारी जे.रीभा ने आठ ब्लाकों में घर-घर पुष्टाहार का वितरण कराने का प्लान बनाया था। इसी कड़ी में बांह ब्लाक में पुष्टाहार को बांटा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि डोर-टू-डोर पोषाहार वितरण की शुरुआत बांह से की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से छह से तीन वर्ष तक के 7165 बच्चों, तीन से छह साल तक के 3316 बच्चों के घरों पर पुष्टाहार बांटा गया। 1992 गर्भवती और 2077 धात्री महिलाओं को पोषाहार का लाभ दिया गया। पोषाहार वितरण के समय सांसद, विधायक, पालिका और नगर पंचायत चेयरमैन, पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान की उपस्थिति रहेगी।
-------
इन ब्लाकों में घरों में बांटा जाना है पुष्टाहार
विकास खंड आंगनबाड़ी केंद्र पोषाहार वितरण का रोस्टर
खंदौली 196 27 अप्रैल / 28 अप्रैल
बरौली अहीर 228 27 अप्रैल/ 28 अप्रैल
अकोला 145 28 अप्रैल / 29 अप्रैल
फतेहपुर सीकरी 159 28 अप्रैल / 29 अप्रैल
सैंया 168 28 अप्रैल / 29 अप्रैल
खेरागढ़ 169 28 अप्रैल / 29 अप्रैल
आगरा शहर 508 28 अप्रैल / 29 अप्रैल
--------
वितरण के समय सावधानी बरतें-
-एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें
- खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
- टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकें।
----
हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें
-कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क करें । केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
----
-कोरोना वॉयरस की वजह से लॉक डाउन में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार के लिए घरों से बाहर नहीं निकलना पड़े। इसलिए आठ ब्लाकों में घर-घर पोषाहार वितरण की तैयारी शुरू की गई। बांह विकासखंड से शुरुआत की गई। चयनित अन्य ब्लाकों में भी टीमें पहुंचेगी। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए कोरोना को हराने में मदद करें।
साहब सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी आगरा
No comments:
Post a Comment