Saturday, 18 April 2020

बसंतपुर सीएचसी अधीक्षक बने डा. राजीव रंजन

बांसी। शुक्रवार को  जिलाधिकारी दीपक मीणा  एवं पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंतपुर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों की कार्यकुशलता देखकर पूर्व में रहे सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर नेहालूद्दीन की जगह पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा.राजीव रंजन को तैनात कर दिया गया।पूरे जनपद के अपेक्षा कोरोना भारत ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर की टीम परी तत्परता लगन से कोविड19 माहमारी से लोगों को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है। अन्य प्रदेशों से आए हुए परदेसियों का गांव में जाकर एक-एक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण रिस्पांस टीम द्वारा किया जा रहा है। रिस्पांस टीम में शामिल जितेंद्र त्रिपाठी, जीसी शुक्ला ,दिलीप कुमार ,रत्नेश्वर, डॉक्टर महेंद्र पटेल, दयाशंकर शुक्ला, प्रीति सिंह, रामेश्वर शुक्ला, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ सारिक सिद्दीकी, एसपी सिंह ,प्रीति सिंह ,जगदीश
 यादव, डीएन त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव , सुबाश, एसपी वर्मा ,मोहम्मद इस्माइल ,श्रीमती दिव्या,  डॉक्टर गयासुद्दीन ,संतोष मिश्रा,  रमेशचंद्र, असलम, मोहम्मद इस्माइल, सरोज त्रिपाठी, रमेश प्रसाद रिस्पांस टीम से सभी लोग मौजूद रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...