Sunday, 19 April 2020

बेटी के ससुरालीजनों ने किया प्राणघातक हमला

 इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटहरा में एक नामजद ससुरालीजनों ने अपनी पुत्रबधू सौनी चौवीस बर्ष और पुत्रबधू की माँ माया देवी पैंतालीस बर्ष व पिता राम सिंह कांशीराम कॉलोनी भरथना को लाठी डंडों से मारपीट के साथ लहूलुहान व मरणासन कर दिया। 
आपको बता दें यह घटना ग्राम कटहरा में तब घटित हुई जब घर की पुत्रबधू सौनी ने अपने नामजद पति को बीती रात एक अन्य महिला के साथ रंगरैलियां मनाते रंगे हाथ दबोच लिया। इस घटना से खिसियाये पति व एक अन्य महिला ने सौनी को पूरी रात जमकर पीटा जिसपर मारपीट की शिकार सौनी ने रात का घटनाक्रम भोर होते ही अपने माता मायादेवी व पिता रामसिंह को बताकर अपनी ससुराल बुला लिया। पुत्रबधू के माता पिता के गांव में आते हमलावरों ने उन्हें भी अपना निशाना बना कर बुरी तरह लाठी डंडों से पीटपीट लहूलुहान कर मरणासन कर दिया। किसी तरह घायल माँ माया देवी और बेटी सौनी जान बचाकर गांव से भाग निकली जबकि सौनी के पिता रामसिंह को हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से कमरे में बंधक बना लिया। जान बचाकर गांव से भागी दोनों माँ बेटी ने उक्त घटना से पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया जिसपर पहुँची पुलिस को देख हमलावर गांव छोड़कर भाग जाने में सफल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुँच बंधक बने पिता रामसिंह को मुक्त कराकर तीनों घायलों को इलाज हेतु चिकित्सालय भर्ती कराया था। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है। उक्त मामले में फिलहाल पुलिस ने अभी कोई कार्यवाही नही कर पाई है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...