Saturday, 4 April 2020

बिना मास्क के सफाई कर्मी कर रहे हैं नगर पालिका की सफाई

बांसी। सुरक्षा और सावधानी पूर्वक सफाई करने के लिए भले ही शासनादेश में कहा गया हो परन्तु आदर्श नगरपालिका बांसी में सफाई कर्मी अपने मन मुताबिक काम कर रहे हैं । बिना उपकरण के सुबह सफाई कर रहे इन सफाई कर्मियों की सेहत बिगड़ने की संभावना बनी रहती है।सुबह के समय रोडवेज पेट्रोल पंप तहसील आदि स्थानों पर सफाई कर रहे सफाई कर्मियों के हाथ में ना तो ग्लव्स थे और न ही मुंह पर मास्क। उल्लेखनीय है कि कोरे ना वायरस महामारी के कारण इन दिनों लाक डाउन चल रहा है और सफाई कर्मियों को विशेष हिदायत दी गई है कि वह पर्याप्त सुरक्षा के साथ सफाई करें।नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राइनीऔर प्रतिनिधि ने नगर वासियों को सुरक्षा उपकरण का वितरण कई बार किया है परन्तु सफाई कर्मीयों को सफाई किट नहीं  दिया गया। इस बारे में कई सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा का उपकरण नहीं मिला है तो कुछ लोग मास्क लगाकर सफाई करते दिखलाई पड़े। इस बारे में ईओ बांसी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोगों को गल्व्स मास्क के साथ सिनेटाइजर का भी वितरण किया गया है।वैसे भी जांच करा रहा हूं कि कौन बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर रहा है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...